S E दीपक किंगर रिश्वतकांड मामले में गिरफ्तार, सीआईए 2 को मिली बड़ी कामयाबी | Karnal News | Viral Haryana |

214

हेलो  दोस्तों हमारी वेबसाइट Viral Haryana पर आपका हार्दिक स्वागत है हम आपके लिए  देश ,विदेश और राज्य से जुड़ी Latest News लेकर रूबरू हुए है। Viral Haryana से आपको हर दिन मिलेगी बेहतरीन Latest News जैसे कि आज Karnal कि सबसे बड़ी Latest news यह है कि नगर निगम के  S E दीपक किंगर को रिश्वतकांड मामले में गिरफ्तार कर लिया गया है। इस तरह कि Karnal से  जुड़ी हुई  Latest News  जानने के लिए जुड़े रहे हमारी  Viral Haryana वेबसाइट से प्रतिदिन ।

मैं Rajat Rana आज आपके सामने Karnal  की Latest News लेकर रूबरू हुआ हूँ। आपको बता दू कि हमारे करनाल में दिन प्रतिदिन रिश्वतकांड के मामले बढ़ते जा रहे है। आज ही नगर निगम के S E दीपक किंगर को रिश्वतकांड मामले में गिरफ्तार किया गया है। सीआईए की टीम और पुलिस कर्मी काफी दिनों से जांचपड़ताल कर रही थी। जब उनको पुस्टीकरण हो गया तब उन्होंने गिरफ्तारी में देर नहीं लगायी। कई दिनों से सीआईए की टीम और पुलिस कर्मी अलग अलग राज्यों में छापे मार रही थी। नगर निगम के कार्यालय में ये रिस्वतकांड के खेल खेले जा रहे थे। जैसे पहले डी टी पी और तहसीलदार का मामला सामने आया था।

इंस्पेक्टर मोहन लाल के द्वारा यह बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। नगर निगम के S E दीपक किंगर हर रोज 70 -80 हजार की ट्रांसजेक्शन हररोज कर रहे थे। S E दीपक किंगर के P A  विकास  को भी पहले गिरफ्तार किया जा चूका है वो भी इसमें शामिल था। जो 32 वीडियो बनायीं गयी थी उनकी भी जाँच की जा चुकी है। जिनसे ये पुरे दोषी ठहराए गए है। जाँच के आधार पर मामला दर्ज कर दिया गया था। जब से मामला दर्ज हुआ था तब से ले कर आज तक S E दीपक किंगर इधर उधर दूसरे राज्यों में भाग रहा था ताकि पुलिस पकड़ न ले।

अब पुलिस को जानकारी मिली तो उन्होंने गिरफ्तार कर लिया । अब कई ओर लोगो की पोल खुलेगी जो इससे जुड़े हुए है।  A D C  योगेश जी के द्वारा दी गयी जानकारी के हिसाब से गिरफ़्तारी हुई। उन्होंने कहा कई बार पूछने पर भी इन्होने नहीं बताया की ये हररोज ट्रांसजेक्शन कहा से आती है। बाकी काम सीआईए के इंचार्ज मोहन लाल जी कर दिया। सारे राज्यों में छापामारी करके ढूंढ लिया ओर गिरफ्तार कर लिया ।

आप और भी सच्ची और अच्छी वाली Latest News पढ़ सकते है  हमारे लिंक पर क्लिक करके जल्दी से क्लिक करे हीरो मोटोकॉर्प के चेयरमैन पवन मुंजाल के घर और ऑफिस आयकर के छापे