नमस्कार दोस्तों हमारी वेबसाइट Viral Haryana पर आपका हार्दिक स्वागत है हम आपके लिए लाये है देश विदेश से जुड़ी Latest News । Viral Haryana से आपको हर दिन मिलेगी बेहतरीन Latest News जैसे कि आज ही रूस ने यूक्रेन के थिएटर पर किए हवाई हमले इस तरह कि Latest News के लिए हम से जुड़े रहे और पढ़ते रहे अच्छी और सच्ची खबरे सबसे तेज ।
रूस और यूक्रेन के बीच अभी युद्ध थमने का नाम नहीं ले रहा। रूस और यूक्रेन के बीच लगातार जंग जारी है। इस युद्ध में रूस आए दिन यूक्रेन पर और अधिक हमलावर होता जा रहा है। इस युद्ध में जान और माल दोनों का खतरा है।रूस ने यूक्रेन के थिएटर पर किए हवाई हमले से साबित कर दिया कि युद्ध ख़तम नहीं करना चाहता । वहीं इस संकट के बीच छह देशों ने यूक्रेन में मानवीय स्थिति पर चर्चा करने के लिए आज यूएनएससी की आपातकालीन बैठक बुलाई है। वहीं अंतरराष्ट्रीय अदालत ने रूस को आदेश दिया कि वह यूक्रेन पर तुरंत हमला बंद करे। इस युद्ध में जान और माल दोनों का खतरा है। पर रूस को पता नहीं क्या हो गया है की युद्ध को ख़तम करने का नाम नहीं ले रहा है। जैसे विनाश करने की ठान राखी हो। इस युद्ध को चलते कितने दिन हो गए है। यूक्रेन ने रूस की काफी सेना को मार दिया है। इस युद्ध के लिए रूस के राष्ट्र्पति को जिम्मेदार ठहराया जा रहा है।