राज्यसभा के 72 सेवानिवृत्त सदस्यों की आज विदाई | Latest News | Viral Haryana |

157

हेलो  दोस्तों हमारी वेबसाइट Viral Haryana पर आपका हार्दिक स्वागत है हम आपके लिए देश ,विदेश  और राजनीति से से जुड़ी Latest News लेकर हाजिर हुए है। Viral Haryana से आपको हर दिन मिलेगी बेहतरीन Latest News जैसे कि आज राज्यसभा के 72 सदस्यों को सेवानिवृत किया जा रहा है।   इस तरह कि राजनीति से से जुड़ी  Latest News  जानने के लिए पढ़ते रहे  Viral Haryana वेबसाइट पर ।

आज राज्यसभा के 72 सदस्यों को सेवानिवृत किया जा रहा है। पीएम मोदी ने सेवानिवृत सांसदों से कहा कि अनुभव से जो प्राप्त हुआ होता है उसमें समस्याओं के समाधान के लिए सरल उपाय होते हैं। अनुभव क होने के कारण गलतियां कम से कम होती हैं। अनुभव का एक महत्व होता है। जब ऐसे अनुभवी साथी सदन से जाते हैं तो बहुत बड़ी कमी खलती है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राज्यसभा के 72 सेवानिवृत्त सदस्यों की विदाई के मौके पर राज्यसभा में अपना संबोधन दिया। उन्होंने कहा कि हमारे राज्यसभा सदस्यों के पास बहुत अनुभव है। कभी-कभी अनुभव में  ज्ञान से अधिक शक्ति होती है। हम सेवानिवृत्त सदस्यों से कहेंगे कि एक बार फिर से आइए। पीएम मोदी ने कहा कि हमने इस संसद में लंबा समय बिताया है। इस सदन ने हमारे जीवन में बहुत योगदान दिया है। इस सदन के सदस्य के रूप में प्राप्त अनुभव को देश के चारों दिशाओं में ले जाना चाहिए।

पीएम मोदी ने कहा कि  आज का दिन हमारे लिए बहुत खास है क्योंकि मेरे इन साथियों ने मेरा बहुत साथ दिया। आज इनके सम्मान का दिन है।  मैं इनका बहुत धन्यवादी हूँ। जिन्होंने मेरा हर कठिन परस्थिति में साथ दिया। राज्यसभा के सेवानिवृत्त सदस्यों ने आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, राज्यसभा के सभापति एम वेंकैया नायडू, उप सभापति हरिवंश और लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला के साथ फोटो खिंचवाई। पीएम मोदी बोले अनुभवी साथी के जाने की कमी हमेशा खलेगी।

आप और भी सच्ची और अच्छी वाली राजनीति  से जुड़ी Latest News  पढ़ सकते है  हमारे लिंक पर क्लिक करके जल्दी से क्लिक करे आज योगी आदित्यनाथ लखनऊ में सीएम पद की शपथ लेंगे