कैंटर ने कार को मारी टक्कर, 8 माह की गर्भवती की गई जान,अल्ट्रासाउंड करवाने जा रही थी जांच सेंटर

362

आठ महीने की गर्भवती महिला की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई। गर्भ में पल रहा बच्चा भी मृत पाया गया। कल्पना चावला राजकीय मेडिकल काॅलेज में पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया। पुलिस ने कैंटर चालक पर केस दर्ज कर लिया है।

गांव कलसौरा के हरदीप ने बताया कि शनिवार को वह अपनी पत्नी प्रीती रानी का अल्ट्रासाउंड कराने के लिए कार में लाडवा लेकर जा रहा था। लबकरी से नंदी वाली सड़क पर पहुंचा तो उसकी कार में से टक-टक की आवाज आने लगी। इससे वह अपनी कार साइड में रोककर चैक करने लगा।

नंदी की साइड से एक कैंटर तेज रफ्तार में चलाता हुआ आया और उसने सीधी उसकी कार में कंडक्टर साइड में टक्कर मारी। इससे उसकी पत्नी प्रीती रानी को काफी चोटे आई। मेडिकल काॅलेज लेकर पहुंचा, जहां डॉक्टर ने उसकी पत्नी को मृत घोषित कर दिया। उसकी पत्नी के पेट में आठ महीने का बच्चा भी था। जो वह भी मृत पाया गया। पुलिस ने कैंटर चालक पर केस दर्ज कर लिया है।