PGI के डेंटल साइंसेज में आपातकालीन क्लीनिक शुरू: दांत के मरीजों को 24 घंटे मिलेगा उपचार, छुट्‌टी व रात के दिन भी मिलेगा इलाज

103
  • Hindi News
  • Local
  • Haryana
  • Rohtak
  • Haryana Rohtak PGI Dental Sciences Emergency Clinic Start Dental Patients Treatment Available Holidays And Nights

रोहतक2 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

रोहतक के पोस्ट ग्रेजुएट इंस्टिट्यूट ऑफ डेंटल साइंसेज में शुरू हुए आपातकालीन क्लीनिक भगवत दयाल शर्मा स्वास्थ्य विज्ञान विश्वविद्यालय की कुलपति डॉ. अनीता सक्सेना

रोहतक स्थित पोस्ट ग्रेजुएट इंस्टिट्यूट ऑफ डेंटल साइंसेज में आने वाले आपातकालीन/गंभीर मरीज के लिए राहत भरी खबर है। अब PGIDS में मरीजों को 24 घंटे सातों दिन इलाज उपलब्ध होगा। इसके लिए आपातकालीन क्लीनिक का शुरू किया गया। ताकि आपात स्थिति में भी मरीजों को उपचार मिल सके।

भगवत दयाल शर्मा स्वास्थ्य विज्ञान विश्वविद्यालय की कुलपति डॉ. अनीता सक्सेना ने कहा कि दांत का दर्द हमें किसी भी समय हो सकता है, ऐसे में आपातकालीन क्लीनिक प्रदेश के लोगों के लिए बहुत बड़ी सौगात साबित होगा। निदेशक डॉ. एसएस लोहचब ने कहा कि इस क्लीनिक के खुलने के लिए प्राचार्य डॉ. संजय तिवारी व उनकी टीम बधाई की पात्र है। जो हमेशा मरीजों की सेवा में लगी रहती है।

रोहतक के पोस्ट ग्रेजुएट इंस्टिट्यूट ऑफ डेंटल साइंसेज में शुरू हुए आपातकालीन क्लीनिक भगवत दयाल शर्मा स्वास्थ्य विज्ञान विश्वविद्यालय की कुलपति डॉ. अनीता सक्सेना

रोहतक के पोस्ट ग्रेजुएट इंस्टिट्यूट ऑफ डेंटल साइंसेज में शुरू हुए आपातकालीन क्लीनिक भगवत दयाल शर्मा स्वास्थ्य विज्ञान विश्वविद्यालय की कुलपति डॉ. अनीता सक्सेना

रात को बेवजह सहन नहीं करना होगा दर्द
प्राचार्य डॉ. संजय तिवारी ने बताया कि कई बार देखने में आता था कि मरीज अक्सर रात को आता था। उसे पूरी रात दर्द सहन करना पड़ता था, क्योंकि रात के समय प्राइवेट क्लीनिक भी नहीं खुले होते। ऐसे में सरकारी ‌अस्पताल के अंदर 24 घंटे मरीज के लिए इलाज की सुविधा उपलब्ध होनी चाहिए, ताकि मरीज को ज्यादा देर तक बिना वजह दर्द सहन ना करना पड़े।

एक्स-रे की सुविधा होगी उपलब्ध
चिकित्सा अधीक्षक डॉ. कुंदन मित्तल ने बताया कि यहां इस क्लीनिक में मरीजों को एक्स-रे की सुविधा भी उपलब्ध करवाई गई है, ताकि तुरंत बीमारी की जड़ को पड़कर उसका इलाज किया जा सके। सरकार ने लाखों रुपए की मशीनें उपलब्ध करवाई हैं। जिसका सीधा फायदा आम जनता को होगा।

24 घंटे चिकित्सक होंगे उपलब्ध
परीक्षा नियंत्रक डॉ. अमरीश भागोल ने बताया कि ओरल सर्जरी विभाग अध्यक्ष डॉ. वीरेंद्र सिंह के दिशा निर्देशन में इस क्लीनिक में 24 घंटे चिकित्सक उपलब्ध रहेंगे। इसके लिए विभिन्न विभागों के चिकित्सकों का रोस्टर बना दिया गया है जो अपनी अपनी ड्यूटी पर उपस्थित रहेंगे। यदि किसी मरीज को अन्य विभाग के चिकित्सक की जरूरत होगी तो वह चिकित्सक भी तुरंत आकर मरीज का इलाज करेगा।

खबरें और भी हैं…

.