Delhi Petrol Price: केजरीवाल सरकार ने आमलोगों को बड़ी राहत दी है। केजरीवाल सरकार ने पेट्रोल पर लगने वाले वैट में कटौती कर दी है। जिससे कि पेट्रोल 8 रूपये प्रति लीटर सस्ता हो गया है। सरकार ने पेट्रोल पर लगने वाले वैट को 30 फीसदी से घटाकर 19.40 फीसदी कर दिया है, जिसके बाद दिल्ली में पेट्रोल आठ रुपये प्रति लीटर सस्ता हो गया है। नई दरें आज यानी बुधवार आधी रात से लागू हो जाएगी। इससे दिल्ली में पेट्रोल की कीमत प्रति लीटर 100 रुपये से नीचे आ गई है। दिल्ली में गुरुवार से पेट्रोल की कीमत 95.97 रुपये होगी।
सीएम अरविंद केजरीवाल की अगुवाई में हुई कैबिनेट की बैठक में यह फैसला किया गया। इससे पहले केंद्र सरकार ने 4 नवंबर से दोनों ईंधनों पर सेंट्रल एक्साइज ड्यूटी (Excise Duty Cut) में कटौती की घोषणा की थी। केंद्र सरकार ने पेट्रोल पर 5 रुपये प्रति लीटर जबकि डीजल पर 10 रुपये की कटौती की थी। इस फैसले के बाद दिल्ली में इंडियन ऑयल में पेट्रोल का दाम (Petrol Price) प्रति लीटर 6.07 रुपये घटा था। इसी तरह डीजल की कीमत भी 11.75 रुपये घटी थी। दिल्ली सरकार के फैसले के बाद अब तक 27 राज्य और केंद्रशासित प्रदेश वैट में कटौती करके ग्राहकों को राहत दे चुके हैं।