हेलो दोस्तों हमारी वेबसाइट Viral Haryana पर आपका हार्दिक स्वागत है अपने देश, विदेश, राज्य व् जिले से जुड़ी Karnal News के लिए हमारी वेबसाइट से जुड़े रहे । Viral Haryana से आपको प्रतिदिन अच्छी और सच्ची खबरे सबसे पहले मिलेगी । Karnal News पढ़ने के लिए हमारे Viral Haryana वेबसाइट पर जाये और ताज़ी खबरों की जानकारी ले Karnal News के लिए हमारे Viral Haryana क्लिक करना नहीं भूले
हमारे Karnal में कई तरह की वारदाते हो रही है आपको यकीन नहीं होगा इतनी गन्दी हरकत सामने आयी। जब एक लड़का छत से कूद कर किसी के घर घुस गया और तलवार दिखने लगा वह उस घर में घुसा जहां पर लड़किया थी। पहले तो लड़का छत से गंदे गंदे इशारे करता रहा फिर एक बजे के करीब तलवार लेकर छत से कूद कर घर में घुस गया और तलवार दिखा के डरने लगालड़किया चिल्लाने लगी। गली में सोर मच गया । सारे पडोसी निकल कर बहार आ गए। लड़कियों ने पुलिस को फ़ोन कर दिया।
जब लड़की पूछा गया तो वह बोली की ये लड़का हमेशा छत पर खड़ा रहता है। और गंदे गंदे इशारे करता है।
हम घर पर अकेले रहते है। सब काम पर चले जाते है। हमारी क्या सुरक्षा है जब गली में इस तरह के लड़के है । जिनको बिलकुल भी शर्म नहीं है । दोपहर के एक बजे दिन दिहाड़े तलवार ले कर घूमने का क्या मतलब है। लड़की की माँ भी लड़के की इस हरकत के कारण गुस्से में थी बात करने पर वो भी बार बार यही बोल रही थी कि हम काम में चले जाते है हमारी लड़कियों की सुरक्षा के लिए कौन जिम्मेदार है जब समाज में सरेआम ये सब कुछ हो रहा है जब लड़की आपने घर में सुरक्षित नहीं तो कही भी नहीं ।
जब लड़के से पूछा गया तो वो बोला की मुझे कुछ लड़के मारने के लिए आ रहे थे । इसलिए में तलवार ले कर छत से कूद कर गया मेरा इस तरह का कोई इरादा नहीं था वो कह रहा था मैंने तलवार अपनी सुरक्षा के लिए रखी है क्योंकि मैं ड्राइवर हूँ मैं हमेशा अपनी गाड़ी में तलवार रखता हूँ । जब लड़के की माँ से पूछा गया तो वो बोली लड़के ने पी रखी है
पुलिस को फ़ोन करने पर वो वह आ गए और उन्होंने लड़के को हिरासत में ले लिया। पड़ोस के कई लड़कों ने भी उसके खिलाफ बताया। पुलिस ने खा बाकि मामला पूछ्तात के बाद पता चलेगा कि कितनी सच्चाई है ।
आप और भी ताजा खबरे हमारे लिंक पर क्लिक करके पढ़ सकते हो जल्दी से क्लिक करे चीन में भारत के नए राजदूत प्रदीप कुमार रावत ने पद संभाला|