Patna: झगड़े के बाद पति-पत्नी ने साथ पिया कोल्ड ड्रिंक, फिर थमने लगी सांसे, अस्पताल गए तो..

45

पटना. राजधानी पटना में एक दम्पती द्वारा खुदकुशी कर लिए जाने का सनसनीखेज मामला सामने आया है. घटना दीघा थाना क्षेत्र के अखाड़ा गली की बताई जा रही है, जहां पति और पत्नी ने कोल्ड ड्रिंक में सल्फास की गोली घोलकर पी ली जिससे दोनों की मौत हो गई. आसपास के लोग आनन-फानन में दोनों को लेकर अस्पताल पहुंचे जहां डॉक्टर्स ने दोनों की मौत की पुष्टि कर दी. अस्पताल प्रशासन द्वारा घटना की सूचना पटना पुलिस को दी गई.

मौके पर पहुंची पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव को परिजनों को सौंप दिया है. फिलहाल पुलिस अपने स्तर पर जांच कर रही है. मिली जानकारी के अनुसार मृतक दंपति मूल रूप से पटना से सटे नेउरा का रहने वाला था और दीघा थाना क्षेत्र के अखाड़ा गली में किराए के मकान में रहता था. दंपती में पति ऑटो चलाकर परिवार का भरण पोषण कर रहा था वहीं पत्नी हाउस वाइफ थी. मृतक दम्पति के तीन बच्चे हैं जिसमें एक बेटी की पहले ही शादी हो चुकी है. पड़ोसियों से मिली जानकारी के अनुसार दंपती में आपस में बराबर झगड़ा हुआ करता था.

घर की आर्थिक स्थिति बढ़िया नहीं थी. पति को हमेशा इस बात का शक बना रहता था कि उसकी पत्नी का किसी से अवैध संबंध है. इसी बात को लेकर दोनों के बीच झगड़ा होता रहता था. इन सब के बीच गुस्से में पति ने कोल्ड ड्रिंक में सल्फास की गोली मिलाई और दोनों पीकर सो गए. मृतको का नाम अखाड़ा गली निवासी रंजीत और उसकी पत्नी आशा देवी बताया जा रहा है. फिलहाल पुलिस मामले की छांव में जुटी हुई है.

Tags: Crime In Bihar, Crime News, PATNA NEWS, Suicide