Ola का एक और धमाका, S1 Air के बाद फिर बड़ी घोषणा, अब आएगा नया Electric Scooter

166

हाइलाइट्स

ओला जुलाई में अपने दो इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च करेगा.
दोनों एस1 सीरीज के लाइनअप में होंगे.
फिलहाल कंपनी ने नए वेरिएंट की जानकारी नहीं दी है.

नई दिल्ली. इलेक्ट्रिक स्कूटरों के बाजार पर राज कर रही ओला इलेक्ट्रिक ने फिर एक बार बड़ी घोषणा कर दी है. कंपनी के फाउंडर और सीईओ भाविश अग्रवाल ने एक ट्वीट कर जानकारी दी है कि कंपनी जल्द ही एक और नया स्कूटर बाजार में लॉन्च करने जा रही है. ये ओला के सबसे ज्यादा बिकने वाले मॉडल S1 का ही नया वेरिएंट होगा.

इससे कुछ ही समय पहले भाविश ने S1 Air के लॉन्च को लेकर भी घोषणा की थी और बताया था कि स्कूटर पूरी तरह से तैयार है और जुलाई में इसे लॉन्च कर दिया जाएगा. इसी के साथ एस1 एयर की डिलीवरी भी शुरू कर दी जाएगी.

ये भी पढ़ेंः क्या Punch के बुरे समय की शुरुआत है? Hyundai का दांव बिगाड़ देगा खेल, Tata को सेफ्टी फीचर्स में ही मिलेगी मात

अब इलेक्ट्रिक स्कूटर का नया वेरिएंट एस1 प्रो और एस 1 एयर के साथ ही कंपनी के लाइनअप में शामिल होगा. ये नया वेरिएंट भी कंपनी जुलाई 2023 में लॉन्च करने जा रही है. माना जा रहा है कि इस बार ओला कलर्स के साथ बड़ा एक्सपेरिमेंट करने जा रही है और इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को आप नए कलर ऑप्‍शंस में देख सकते हैं. हालांकि भाविश के ट्वीट में कुछ खास जानकारी नहीं दी गई है, पोस्ट किए गए फोटो से ये अंदाजा लगाया जा सकता है कि स्कूटर रेट्रो थीम पर बेस्ड हो सकता है. फिलहाल कंपनी ने स्कूटर के फीचर्स, रेंज या कीमत के संबंध में कोई जानकारी नहीं दी है. लेकिन माना जा रहा है कि ये मिड रेंज के प्राइस स्लॉट में लॉन्च किया जाएगा.

Tags: Auto News, Car Bike News, Electric Scooter, Electric vehicle

.