NIA की लिस्ट में मोस्ट वांटेड संदीप गुरुग्राम से गिरफ्तार, 1 दर्जन से अधिक FIR, एक लाख का था इनामी

195

गुरुग्राम. हरियाणा की गुरुग्राम पुलिस को अहम कामयाबी मिली है. पुलिस ने एक ऐसे कुख्यात गैंगस्टर को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है जिसके ठिकानों पर एनआईए की टीम तीन बार छापे मार चुकी है. बदमाश संदीप उर्फ बंदर कुख्यात गैंगस्टर कौशल का राइट हैंड माना जाता है, जिसके ऊपर हत्या, हत्या के प्रयास, एक्सटेंशन समेत एक दर्जन मामले दर्ज हैं. साल 2021 से संदीप उर्फ बंदर फरार चल रहा था.

वरुण दहिया, एसीपी क्राइम की मानें तो बदमाश संदीप उर्फ बंदर कौशल गैंग का सक्रिय सदस्य रहा है. गैंगेस्टर कौशल के निर्देश पर संदीप साइबर सिटी की खांडसा मंडी में उगाही का काम देख रहा था. इतना ही नही साल 2019 में गुरुग्राम में हुए जेडी हत्याकांड मामले में भी संदीप ने अहम भूमिका निभाई थी. एसीपी क्राइम की मानें तो क्राइम यूनिट सेक्टर 39 को सूचना मिली कि संदीप उर्फ बंदर किसी वारदात को अंजाम देने की फिराक में गुरुग्राम के सेक्टर-38 में पहुंच रहा है. इसी सूचना के आधार पर पुलिस टीम ने जाल बिछाकर उसे काबू कर लिया.

पुलिस अब संदीप उर्फ बंदर को रिमांड पर लेने की तैयारी में जुट गई है. ऐसे में गुरुग्राम पुलिस ने एनआईए को भी गैंगेस्टर संदीप उर्फ बंदर की गिरफ्तारी की सूचना दे दी है. रिमांड के दौरान पुलिस संदीप की कुंडली खंगालेगी, जिससे यह पता लगाया जा सके कि वह किस वारदात को अंजाम देने के लिए पहुंचा था.

Tags: Haryana news