हाइलाइट्स
क्रेटा के मुकाबले नेक्सॉन कीमत में कम है.
नेक्सॉन का पेट्रोल वेरिएंट क्रेटा से कम पावरफुल है.
डीजल वेरिएंट में दोनों कारों की पावर समान है.
नई दिल्ली. देश में ही नहीं दुनिया में भी एसयूवी का क्रेज तेजी से बढ़ता जा रहा है. वहीं शहरों में लोग ज्यादा ट्रैफिक के चलते कॉम्पैक्ट एसयूवी को ज्यादा पसंद करते हैं. बढ़ते ट्रैफिक में ये कॉम्पैक्ट एसयूवी न केवल सेफ हैं बल्कि एक कंफर्टेबल राइड का प्रॉमिस भी करती हैं. वहीं ज्यादा स्पेस होने के चलते फैमिली के साथ भी ये काफी बढ़िया रहती हैं. इस सेगमेंट की तेजी से बढ़ती सेल को देखते हुए अब लगभग सभी कंपनियां इस सेगमेंट में अपनी कारें ऑफर भी करती हैं. खास बात ये है कि लगभग हर कंपनी की कॉम्पैक्ट एसयूवी अच्छा बिजनेस भी देती है, मतलब उनकी सेल काफी अच्छी रहती है. लेकिन इनमें से भी कुछ गाड़ियां ऐसी होती हैं जिन्हें लोग बेहद पसंद करते हैं और इनकी परफॉर्मेंस इसका सबसे बड़ा कारण होती है. ऐसी ही दो एसयूवी जो इंडियन मार्केट में अपना कब्जा जमाए हैं उनके बारे में आज हम आपको बताने जा रहे हैं. इनमें से कौन बेहतर है, सेफ है और कौन सी आपको किफायती पड़ेगी. ये दो एसयूवी है टाटा नेक्सॉन (Tata Nexon) और ह्युंडई क्रेटा (Hyundai Creta).
टाटा नेक्सॉन और ह्युंडई क्रेटा की सेल की बात की जाए तो ये इस सेगमेंट में सबसे ज्यादा बिकने वाली गाड़ियां हैं. जून 2023 में भी कुछ ही गाड़ियों के फर्क से ह्युंडई ने पहले पायदान पर कब्जा जमाया और नेक्सॉन दूसरे पायदान पर रही. वहीं कुछ समय पहले तक नेक्सॉन इस सेगमेंट की सबसे सेफ गाड़ी का खिताब भी खुद के ही नाम किए हुए थी. ये भी एक बड़ा कारण था जिसके चलते नेक्सॉन लंबे समय तक टॉप सेलिंग कारों की लिस्ट में शामिल रही. क्रेटा की बात की जाए तो कंपनी इसे डीजल और पेट्रोल के कुल 25 वेरिएंट्स में ऑफर करती है, वहीं नेक्सॉन इस मामले में काफी आगे हैं और टाटा भी इस एसयूवी को डीजल और पेट्रोल के 65 वेरिएंट्स में ऑफर करती है.
सबसे पहले कीमत
कीमत की बात की जाए तो टाटा नेक्सॉन का बेस मॉडल 7.80 लाख रुपये एक्स शोरूम कीमत से शुरू हो जाता है, से नेक्सॉन का पेट्रोल इंजन वेरिएंट है. वहीं इसका डीजल वेरिएंट 10 लाख रुपये एक्स शोरूम में उपलब्ध है. वहीं क्रेटा की बात की जाए तो ये नेक्सॉन से महंगी कार है और इसका पेट्रोल में बेस वेरिएंट 10.87 लाख रुपये एक्स शोरूम कीमत में आता है. वहीं डीजल में क्रेटा का बेस वेरिएंट 11.96 लाख रुपये का है. नेक्सॉन का टॉप एंड वेरिएंट 14.50 लाख रुपये का है तो क्रेटा का टॉप वेरिएंट 19.20 लाख रुपये एक्स शोरूम कीमत पर उपलब्ध है.
माइलेज में कड़ी टक्कर
नेक्सॉन का डीजल वेरिएंट 22 किलोमीटर तक का माइलेज देता है. वहीं क्रेटा भी लगभग इतना ही माइलेज देती है. हालांकि पेट्रोल वेरिएंट में दोनों के माइलेज में काफी फर्क देखने को मिलता है. क्रेटा पेट्रोल इंजन के साथ 16 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देती है तो नेक्सॉन के मामले में ये 18 किलोमीटर प्रति लीटर तक जाता है.
इंजन की पावर
- नेक्सॉन पेट्रोलः नेक्सॉन में कंपनी 1.2 लीटर का तीन सिलेंडर पेट्रोल इंजन देती है. ये टर्बो चार्ज्ड इंजन है जो 120 बीएचपी की पावर जनरेट करता है.
- नेक्सॉन डीजलः कार में कंपनी ने 1.5 लीटर का डीजल इंजन दिया है. ये 4 सिलेंडर इंजन है जो 115 बीएचपी की पावर जनरेट करता है और इसका टॉर्क 260 एनएम का है. इन दोनों ही यूनिट्स में 6 स्पीड मैनुअल और ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन ऑफर किया जाता है.
- क्रेटा पेट्रोल: क्रेटा का पेट्रोल इंजन नेक्सॉन के मुकाबले ज्यादा कैपेसिटी का है. कंपनी इसमें 1.5 लीटर का नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन देती है जो 115 बीएचपी की पावर जनरेट करता है. वहीं इसका टॉर्क 144 एनएम का है.
- क्रेटा डीजलः कार में कंपनी 1.5 लीटर का इंजन देती है. ये इंजन 116 बीएचपी की पावर जनरेट करता है. वहीं 250 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है. क्रेटा में भी कंपनी 6 स्पीड ऑटोमैटिक और मैनुअल गियर ट्रांसमिशन देती है.
सेफ्टी रेटिंग
इस मामले में दोनों ही कारों की कड़ी टक्कर है. नेक्सॉन और क्रेटा दोनों को ही ओवरऑल सेफ्टी रेटिंग ग्लोबल एनसीएपी की ओर से 5 स्टार की मिली हुई है. हालांकि दोनों ही कारों ने चाइल्ड सेफ्टी में कम अंक हासिल किए थे.
रोड प्रेजेंस
रोड प्रेजेंस के मामले में ये दोनों ही 5 सीटर कॉम्पैक्ट एसयूवी कमाल की हैं. जहां एक तरफ टाटा का ट्रैडिशनल मस्कुलाइन लुक नेक्सॉन में दिखता है, वहीं क्रेटा में सोफैस्टिकेशन के साथ ही मॉडर्न अंदाज नजर आता है.
.
Tags: Auto News, Car Bike News, Hyundai, Tata Motors
FIRST PUBLISHED : July 21, 2023, 06:30 IST
.