Nexon EV खरीदने का है प्लान? तो बैटरी की कीमत भी जान लें, कहीं बाद में पछताना न पड़े

53

हाइलाइट्स

नेक्साॅन ईवी की बैटरी की कीमत आई सामने.
बैटरी की कीमत इतनी कि आ जाएगी नई कार.
8 साल मिलती है बैटरी पर वारंटी.

नई दिल्ली. देश के अंदर इलेक्ट्रिक फोर व्हीलर सेगमेंट में टाटा मोटर्स का कब्जा है. कंपनी अपनी कई कारों को इलेक्ट्रिक मॉडल में पेश करती है. टाटा मोटर्स की नेक्सॉन ईवी देश में सबसे ज्यादा बिकने वाली इलेक्ट्रिक कार है. हाल ही में कंपनी ने इसके फेसलिफ्ट मॉडल को लॉन्च किया है जिसमें डिजाइन के साथ-साथ रेंज और फीचर्स में भी सुधार किया गया है. इलेक्ट्रिक कार को चलाने का खर्च बेहद कम आता है, लेकिन समय के साथ इसकी बैटरी खराब हो जाती है जिसे बदलवाने का खर्च भी बहुत ज्यादा है.

ऐसे में अगर आप नेक्सॉन ईवी खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो आपको इसके बैटरी रिप्लेसमेंट में लगने वाले खर्च के बारे में जरूर जानना चाहिए. इससे आप अपना नफा-नुकसान समझते हुए इलेक्ट्रिक कार खरीदने का फैसला ले सकते हैं. दरअसल, सोशल मीडिया पर कई बार नेक्सॉन ईवी की बैटरी की कीमत को लेकर पोस्ट शेयर किये जा चुके हैं. इलेक्ट्रिक कार की बैटरी की कीमत तब सामने आई जब एक ईवी ओनर ने बैटरी में आई खराबी के चलते उसे रेप्लस करने का रिक्वेस्ट किया. हालांकि, नई बैटरी की कीमत जानकर लोगों के होश उड़ गए.

नई बैटरी में कितना आएगा खर्च?
नेक्सॉन ईवी ओनर ने सोशल मीडिया पर बताया था कि उसने कार को 2 साल में 68,000 किलोमीटर चलाया था. जिसके बाद कार की रेंज काफी कम हो गई. कार की बैटरी के 15% पर आने पर कार अपने आप रुक जाती थी. उसने कंपनी से संपर्क कर इस समस्या के बारे में बताया. नेक्सॉन ईवी की बैटरी पर कंपनी 8 साल या 1.6 लाख किलोमीटर की वारंटी देती है. कंपनी ने पुरानी बैटरी को नए से रेप्लस कर दिया लेकिन इसकी जो कीमत सामने आई वह चौंका देने वाली थी. नेक्सॉन ईवी की बैटरी की कीमत 4,47,489 रुपये थी. इस बैटरी की पैकिंग साल 2022 की थी. यानी वारंटी समाप्त होने के बाद यदि बैटरी खराब हुई तो इसे बदलवाने के लिए आपको लगभग 4.5 लाख रुपये खर्च करने पड़ेंगे. वहीं फेसलिफ्ट मॉडल में यह 5 लाख रुपये भी हो सकता है.

कितनी है नेक्सॉन ईवी की रेंज
टाटा नेक्सॉन ईवी को 30 kWh और 40.5kWh बैटरी पैक में पेश किया गया है जिसकी रेंज क्रमशः 325 किलोमीटर और 465 किलोमीटर है. इसे AC होम चार्जर से चार्ज होने में 10.5 घंटे लगते हैं, जबकि DC फास्ट चार्जर से महज 56 मिनट में फुल चार्ज किया जा सकता है.

फीचर्स और सेफ्टी
नेक्सॉन ईवी फेसलिफ्ट में वायरलेस एंड्रॉइड ऑटो और ऐप्पल कारप्ले के साथ 12.3 इंच का बड़ा टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट, 10.25 इंच का पूरी तरह से डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, 9-स्पीकर जेबीएल साउंड सिस्टम, स्वचालित एसी, क्रूज कंट्रोल, हवादार फ्रंट सीटें, वायरलेस फोन चार्जिंग जैसे कई फीचर्स मिलते हैं. इसमें सिंगल पेन सनरूफ भी मिलता है. सुरक्षा के लिहाज से इसमें छह एयरबैग (मानक के रूप में), एक 360-डिग्री कैमरा, एक ब्लाइंड व्यू मॉनिटरिंग सिस्टम और फ्रंट और रियर पार्किंग सेंसर शामिल हैं.

Tags: Auto News, Cars, Tata Motors

.