Nexon से लेकर Creta तक के लिए मुश्किलए महिंद्रा ने कर दिया कार में बदलाव

172

हाइलाइट्स

एक्सयूवी 300 में के लुक में काफी बदलाव होंगे.
कंपनी इसे 2024 की शुरुआत में लॉन्च करेगी.
XUV 400 EV को भी अपडेट किया जाएगा.

नई दिल्ली. महिंद्रा एक्सयूवी 300 (Mahindra XUV 300) इंडिया की एक पॉपुलर एसयूवी है. बीते कुछ वक्त में इस कार की सेल काफी कम हुई है. इसका बड़ा कारण है इस सेगमेंट में कई नई कारों का आना है. सेगमेंट में नए प्लेयर्स के आने से XUV 300 की सेल पहले के मुकाबले काफी कम हो गई है. अब कंपनी इसकी सेल को बूस्ट करने के लिए कंपनी इसे शानदार अपडेट देने वाली है. कंपनी इसे पैनारामिक सनरूफ के अलावा कई सेगमेंट फर्स्ट फीचर्स के साथ लाएगी.

कंपनी ने इसे साल 2019 में लॉन्च किया था. अब कंपनी इसे नए डिजाइन और फ्रेश फीचर्स के साथ बाजार में लाने जा रही है. अपडेटेड वर्जन को कंपनी बाजार में कब तक लॉन्च करेगी इस बारे में ज्यादा जानकारी सामने नहीं आई है. कंपनी जल्द ही इस बारे में आधिकारिक घोषणा कर सकती है. माना जा रहा है कि कंपनी इसका फेसलिफ्ट वर्जन 2024 की शुरुआत में उतार सकती है.

यह भी देखें : VIDEO: हो जाएं तैयार ! Mahindra Scorpio N के नए अवतार से 15 अगस्त को उठेगा पर्दा, नए लुक का टीजर जारी

एक्सयूवी 400 भी होगी अपडेट
कंपनी अपनी इलेक्ट्रिक एसयूवी XUV 400 भी अपडेट करने वाली है. इसका अपडेटेड वर्जन XUV 300 के बाद बाजार में उतारी जाएगी. इस कार में वायरलेस फोन चार्जर, वेंटिलेटेड फ्रंट सीट्स और डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले जैसे प्रीमियम फीचर्स जोड़े जा सकते हैं. एसयूवी के फ्रंट और रियर सेक्शन में अहम बदलाव देखने को मिल सकते हैं. नई 2024 महिंद्रा XUV300 फेसलिफ्ट में XUV700 से कुछ डिज़ाइन एलिमेंट्स शेयर किए जा सकते हैं, जिसमें C-शेप LED हेडलैंप भी शामिल हैं.

यह भी देखें : VIDEO: हो जाएं तैयार ! Mahindra Scorpio N के नए अवतार से 15 अगस्त को उठेगा पर्दा, नए लुक का टीजर जारी

जो चीज़ बरकरार रहेगी वह है इंजन सेटअप. प्री-फेसलिफ्ट वर्जन की तरह, नई 2024 महिंद्रा XUV300 फेसलिफ्ट में 1.2L, 3-सिलेंडर टर्बो पेट्रोल और 1.5L डीजल इंजन का उपयोग किया जाएगा. गैसोलीन यूनिट 110bhp पावर और 131Nm टॉर्क जेनेरेट करेगी, जबकि डीजल इंजन 117bhp पावर जेनेरेट करता है. मौजूदा एएमटी गियरबॉक्स को टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक यूनिट से बदला जा सकता है.

Tags: Auto News, Car Bike News

.