Nagpur: पिता की मौत का बदला लेने के लिए वैज्ञानिक बेटी ने उठाया खौफनाक कदम, एक केमिकल से पति संग 4 ससुराल वालों को उतारा मौत के घाट

48

नागपुर: महाराष्ट्र (Maharashtra) में एक कृषि वैज्ञानिक ने अपने पिता की मौत का बदला लेने के लिए खौफनाक कदम उठाया. बेहद खतरनाक थैलियम रसायन का उपयोग करके उसने अपने पति के अलावा 4 ससुराल वालों को मौत के घाट उतार दिया. इस मामले में आरोपी लड़की का साथ उसकी रिश्तेदार ने भी दिया. पुलिस ने हत्या के आरोप में दोनों को गिरफ्तार कर लिया है. लड़की का कहना है कि ससुराल वाले उसे प्रताड़ित करते थे.

TOI की रिपोर्ट के अनुसार, 22 वर्षीय आरोपी लड़की की पहचान संघमित्रा (Sanghamitra) के रूप में हुई है. लड़की ने महाराष्ट्र के माओवाद प्रभावित क्षेत्र गढ़चिरौली के एक आदिवासी गांव में इस घटना को अंजाम दिया. इस मामले में उसकी रिश्तेदार जिसकी पहचान रोजा रामटेके के रूप में हुई वह भी प्लान का हिस्सा थी. लड़की ने बताया कि ससुराल वालों द्वारा प्रताड़ित किए जाने के वजह से उसके पिता डिप्रेशन का शिकार हो गए थे, जिस वजह से उन्होंने 5 महीने पहले अपने अकोला स्थित घर में फांसी लगा ली थी.

यह भी पढ़ें: घरवालों को रास न आया प्रेम विवाह, मुंबई बुलाकर दी दर्दनाक मौत, पहले दामाद फिर बेटी का कत्ल

लगातार 1 महीने तक दिया जहर
हत्या करने से पहले संघमित्रा ने थैलियम रसायन के उपयोग के तरीके पर शोध भी किया. बता दें कि थैलियम अगर आपके शरीर में जाता है तो यह आपकी तंत्रिका, फेफड़े, हृदय और किडनी को प्रभावित कर सकता है. देर तक थैलियम के संपर्क में रहने से इंसान की मृत्यु भी हो सकती है. मृतकों के नमूनों की लैब टेस्टिंग में जहर का पता चला, हालांकि डॉक्टर शुरू में लक्षणों से हैरान थे, क्योंकि आरोपी ने 20 सितंबर से 10 अक्टूबर तक लगातार यह जहर दिया.

Tags: Crime News, Maharashtra, Nagpur news