भिंड. भिंड में आज पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की. उसने अवैध रूप से ले जायी जा रही अवैध अंग्रेजी शराब की बड़ी खेप पकड़ी. इसकी कीमत एक करोड़ रुपए से अधिक आंकी जा रही है. हाल के वर्षों में ये अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई है. पुलिस ने ट्रक ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया है.
भिण्ड की लहार थाना पुलिस के हाथ ये सफलता लगी. उसने अवैध अंग्रेजी शराब पर बड़ी कार्रवाई कर एक करोड़ रूपए से अधिक कीमत की अंग्रेजी शराब बरामद की. सारा माल दवाई के कार्टन्स में छुपा कर रखा गया था ताकि किसी को शक न हो.
खाद की पर्ची-दवाई के कार्टन
पुलिस को शराब की तस्करी की खबर मिली थी. उसने वाहनों की चैकिंग की तो एक ट्रक में ये शराब लदी मिली. दवाई के बॉक्स में शराब की बोतलें भरकर रखी हुई थीं. जबकि तस्करों ने ट्रक में खाद बीज ले जाने की बिल्टी बनवाई थी. उसके बाद दवाइयों के कार्टन में अवैध ब्राण्डेड अंग्रेजी शराब की 604 पेटियां ले जायी जा रही थीं. ये माल राजस्थान से लाया गया था.
604 कार्टन्स शराब
एस पी मनीष खत्री ने जिले के सभी अनुविभागीय अधिकारियों और थाना प्रभारियों को सख्त निर्देश दिए थे कि चुनाव से पहले कोई भी अनैतिक गतिविधि बर्दाश्त नहीं की जाएगी. इसके बाद लहार थाना प्रभारी वरुण तिवारी ने मुखबिर की सूचना पर चैकिंग प्वाइंट लगवाया तो एक ट्रक में भारी तादाद में शराब लोड होकर जाती दिखी. उसको चेक किया गया तो ट्रक के अंदर दवाई के बॉक्स में कीमती शराब के 604 कार्टन्स बरामद किए गए.
दवाई के कार्टन्स में महंगी शराब
इस मामले का खुलासा करते हुए पुलिस कंट्रोल रूम में एसपी मनीष खत्री और एडिशनल एसपी संजीव पाठक ने बताया शाहपुरा मोड पर पुलिस ने चेकिंग पॉइंट लगाया. कुछ देर बाद ही एक आईसर कैंटर गाड़ी आती हुई दिखी. उसे रोक कर चेकिंग करने पर उसमें दवाइयां रखने के बॉक्स भरे हुए थे. खोलकर चेक किया गया तो उनमें अंग्रेज़ी ब्रांडेड शराब की बोतलें निकलीं. थाने लाकर गिनती की गई तो उसमें विदेशी शराब की 604 से अधिक पेटियां निकलीं.
10 दिन में तीसरी बड़ी कार्रवाई
पुलिस ने गाड़ी चालक को गिरफ्तार कर पूछताछ की तो उसने बताया वो राजस्थान के बाड़मेर ज़िले के बीज़राड थाना इलाक़े का रहने वाला है. वहीं से ये शराब लेकर आ रहा है. पुलिस अब यह जानने में जुटी है कि यह शराब कहां और किसे खपाई जानी थी. भिंड पुलिस की 10 दिन के भीतर यह तीसरी बड़ी कार्रवाई है. इससे पहले भिंड पुलिस ने 36 क्विंटल डोडा चूरा बरामद किया था. उसके बाद अवैध हथियारों की एक बड़ी खेप जिसमें कट्टे और पिस्तौल समेत 39 हथियार बरामद किए थे.
.
Tags: Bhind news, Illegal Liquor Trader, Madhya pradesh latest news, Smuggling, Wine
FIRST PUBLISHED : September 07, 2023, 20:12 IST