ग्वालियर. मध्य प्रदेश के ग्वालियर जिले में 9 अक्टूबर को सरपंच की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी गई. इस घटना से जिले में सनसनी फैल गई. घटना पड़ाव थाना के गायत्री नगर इलाके में आज सुबह उस वक्त हुई, जब बनहेरी गांव के सरपंच विक्रम रावत अपने वकील के पास मिलने गए थे. वे जैसे ही कार से उतरे, वैसे ही पीछे से आए बाइक सवारों ने उन पर अंधाधुंध फायरिंग कर दी. उन्होंने मौके पर ही दम तोड़ दिया. साल 2021 में विक्रम रावत के चचेरे भाई की भी हत्या कर दी गई थी. इस मामले में मृतक विक्रम भी प्रमुख गवाह था. घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी भाग निगले. पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है. इस बीच बनहेरी गांव में बवाल मच गया है. मृतक के परिजनों ने आरोपियों के घर आग लगा दी. दोनों पक्षों के बीच गोलीबारी हो रही है.
गौरतलब है कि, शहर के कांति नगर इलाके में रहने वाले विक्रम रावत आज सुबह करीब 9:00 बजे गायत्री नगर में रहने वाले अपने वकील से मिलने पहुंचे थे. इस दौरान आरोपी उसके पीछे ही थे. वे विक्रम का कार से उतरने का इंतजार कर रहे थे. जैसे ही सरपंच कार से उतरे आरोपियों ने उन्हें दर्दनाक मौत दे दी. दूसरी ओर, इस घटना की जानकारी लगने पर पड़ाव पुलिस मौके पर पहुंची. बताया जा रहा है कि विक्रम को तीन गोलियां लगीं. घटनास्थल पर पहुंचकर पुलिस ने विक्रम को निजी अस्पताल भिजवाया. यहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. बताया जाता है कि गोलियों की आवाज सुनकर लोग बाहर निकल आए. एक प्रत्यक्षदर्शी का कहना है कि हमलावरों की संख्या चार से ज्यादा हो सकती है. पुलिस इस मामले की जांच के लिए घटनास्थल के सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है.
भाई की भी हुई थी हत्या
गौरतलब है कि, साल 2021 में बनहेरी गांव में ही दो पक्षों में विवाद हुआ था. इसमें विक्रम रावत के भाई रामनिवास की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. इस मामले में मृतक विक्रम सहित अन्य लोग गवाह थे. 10 अक्टूबर को इस मामले में सरपंच विक्रम की महत्वपूर्ण गवाही भी होनी थी. इस केस के सिलसिले में ही वे वकील से मिलने गायत्री नगर गए थे.
.
Tags: Gwalior news, Mp news
FIRST PUBLISHED : October 9, 2023, 11:45 IST