MDU की प्रो. सुमेधा को मिला इंडियन ग्लोरी अवार्ड: मां व दोस्त की तरह विद्यार्थियों के निजी जीवन में बनी मददगार

313
ख़बर सुने

रोहतकएक घंटा पहले

  • कॉपी लिंक

इंडियन ग्लोरी अवार्ड विजेता प्रो. सुमेधा धनी

हरियाणा के रोहतक स्थित महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय (MDU) में पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग में कार्यरत प्रो. सुमेधा धनी को पंजाब की संस्था ने उनके उत्कृष्ट कार्यों के लिए इंडियन ग्लोरी अवार्ड्स 2023 टॉप 10 प्रोफेसर ऑफ द ईयर से नवाजा। इस अवसर पर विभाग में कार्यरत शिक्षकों व विद्यार्थियों ने उत्साह के साथ बधाई दी आगे भी बेहतर कार्य करने के लिए कहा।

प्रो. सुमेधा धनी का 24 वां अवार्ड है, यह उनके द्वारा किए परिश्रम व उत्कृष्ट कार्यों का ही परिणाम है। इससे पहले उनको ऑस्ट्रेलियाई विकास सहयोग छात्रवृत्ति 1997-1999, विजिटिंग स्कॉलर्स प्रोग्राम का अनुदान, ऑस्टे्रलियन नेशनल यूनिवर्सिटी कैनबरा 1999, प्राइड ऑफ नेशन प्रतिभा सम्मान अवार्ड 2017 नई दिल्ली, ग्लोरी ऑफ ग्लोब अचीवर्स अवार्ड 2018 थाईलैड मिल चुका है।

मिले अवार्ड
उन्होंने बताया कि उन्हें राष्ट्रीय गुरू गौरव विद्या रत्न पुरस्कार 2019 एमवीएलए, अम्बेडकर समाज सेवा सम्मान 2020 प्रयागराज उत्तरप्रदेश, अंतर्राष्ट्रीय मानवाधिकार कार्यकर्ता पुरस्कार 2020 मुंबई, भारत ज्योति श्री गुरू राष्ट्रीय सम्मान पुरस्कार 2021, हरियाणा की शक्तिशाली महिला पुरस्कार 2022 एलपीएस बॉसार्ड हरियाणा, अंतर्राष्ट्रीय द्वारा मानद डॉक्टरेट श्री गौरव सम्मान 2023 आदि पुरस्कारों से नवाजा गया है।

मां व दोस्त की तरह विद्यार्थियों के निजी जीवन में बनी मददगार
उन्होंने कहा कि वे अपना सारा जीवन ना केवल एक छात्र और शिक्षक के रूप में बल्कि एक मां और एक दोस्त की तरह विद्यार्थियों की उनके निजी जीवन में मददगार बनकर गुजारा है। इस अवसर पर उपस्थित छात्रों ने कहा कि विद्यार्थियों को बाहर प्रेरणा ढूंढऩे की जरूरत नहीं हैं बल्कि प्रोफेसर सुमेधा धनी खुद हमारे लिए व विभाग के लिए प्रेरणा है, वो कितनी बारीकियों से चाजों को समझाती है और बहुत खुशमिजाज है।

खबरें और भी हैं…

.