Maruti Suzuki Price Hike: महंगाई की बढ़ती मार में कार और एक्सयूवी की शौकीन लोगों को भी झटका लगेगा। क्योंकि मारुति अपनी कारों और एक्सयूवी की दामों में बढ़ोतरी करने जा रही है। जिसके बाद अगले साल से मारुति कंपनी की कारें महंगी हो जाएंगी। दरअसल देश की सबसे बड़ी आटोमोबाइल कंपनी मारुति सुजुकी ने स्टॉक एक्सचेंजों को सूचित किया है कंपनी जनवरी, 2022 से गाड़ियों की कीमतों में इजाफा करने जा रही है।
कंपनी ने जानकारी देते हुए कहा है कि बीते साल में अलग अलग इनपुट कॉस्ट में बढ़ोतरी के चलते गाड़ियों की लागत पर बहुत ज्यादा असर पड़ा है। इसलिये कीमतों में बढ़ोतरी कर इसका कुछ हिस्सा ग्राहकों पर डालना जरुरी हो गया है। कंपनी जनवरी 2022 में कीमतों में बढ़ोतरी की योजना बना रही है। मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) ने गुरुवार को इसका ऐलान कर दिया है। मारुति की ओर से बयान में कहा गया है कि अलग-अलग वैरिएंट के दाम बढ़ाए जाएंगे। कंपनी ने ये फैसला लागत में हुई बढ़ोतरी के बाद लिया है। हालांकि Maruti Suzuki की कारें कितनी महंगी होगी, इस बारे में कंपनी ने अभी तक कोई जानकारी नहीं दी है।