Maruti की इस क्यूट कार को लग गई नजर, सेल्स हुई धड़ाम!

196

हाइलाइट्स

पेट्रोल और सीएनजी में है उपलब्ध.
4.26 लाख रुपये से शुरू होती है कीमत.
25 Kmpl की मिलती है माइलेज.

नई दिल्ली. इंडियन मार्केट में मारुति सुजुकी अपनी हैचबैक कारों के वजह से ही लोकप्रिय हुई है. 90 के दशक में मारुति 800 से शुरुआत करते हुए कंपनी ने देश की मिडिल क्लास के लिए कारें बनना शुरू किया था. तब से लेकर आजतक कंपनी को बजट और माइलेज वाली कारों के लिए ही पहचाना जाता है. मारुति सुजुकी देश में सबसे ज्यादा हैचबैक कारों की बिक्री करती है, लेकिन कुछ साल पहले कंपनी ने अपनी छवि को बदलने के लिए मिनी एसयूवी को लॉन्च किया था.

मारुति ने इस कार को एस-प्रेसो (Maruti Suzuki S-Presso) के नाम से लॉन्च किया था जो देश की पहली माइक्रो एसयूवी थी. शुरूआत में कंपनी ने जबर्दस्त तरीके से एस-प्रेसो की बिक्री की थी. आंकड़ों के मुताबिक, एस-प्रेसो की सेल्स हर महीने 10,000 यूनिट्स तक पहुंच गई थी जिससे ये देश की टॉप-5 सबसे ज्यादा बिकने वाली कारों में शामिल हो गई थी. हालांकि, पिछले कुछ महीनों से Maruti S-Presso टॉप-10 तो क्या टॉप-25 कारों की लिस्ट से भी बाहर हो गई है.

यह भी पढ़ें: देखते ही दीवाना बना देती ये गाड़ी, बिना हाइप के ही खा रही XUV300 की सेल्स, दनादन बिक रही क्योंकि…

कितनी बिक रही है S-Presso
एक रिपोर्ट के मुताबिक, जुलाई में S-Presso की मात्र 2,491 यूनिट्स ही बिक पाई है. इसकी बिक्री में 8.79 प्रतिशत की मासिक गिरावट दर्ज की गई है. मारुति एस-प्रेसो की बिक्री में गिरावट का सबसे बड़ी वजह टाटा टियागो और पंच जैसी कारों को बताया जा रहा है. दोनों कारें उतनी ही कीमत पर एस-प्रेसो से बेहतर लुक और फीचर्स के साथ आती हैं. इनमें एस-प्रेसो से बेहतर सेफ्टी फीचर्स भी मिलते हैं.

मारुति एस-प्रेसो की कीमत 4.26 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू होती है.

कैसी है एस-प्रेसो?
मारुति इसे चार वेरिएंट, Std, LXi, VXi(O) और VXi+(O) में बेच रही है. इसके LXi और VXi ट्रिम्स में CNG किट का विकल्प मिलता है. एस-प्रेसो की कीमत 4.26 लाख रुपये से शुरू होकर 6.12 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) तक जाती है. कंपनी इसे छह रंगों उपलब्ध करती है. इसमें 1-लीटर का पेट्रोल इंजन मिलता है जो 68 बीएचपी की पॉवर और 90 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है. इंजन के साथ 5-स्पीड मैनुअल और ऑटोमैटिक गियरबॉक्स का विकल्प मिलता है. कंपनी इसे सीएनजी ऑप्शन में भी बेच रही है. इसके पेट्रोल मॉडल की माइलेज 25 किलोमीटर के आस-पास है.

फीचर्स की बात करें तो कार में ऐप्पल कारप्ले और एंड्रॉइड ऑटो के साथ 7-इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, सामने पावर्ड विंडो और कीलेस एंट्री जैसे फीचर्स मिलते हैं. सुरक्षा के लिहाज से इसमें डुअल फ्रंट एयरबैग, रियर पार्किंग सेंसर, ईबीडी के साथ एबीएस जैसे फीचर्स मिलते हैं.

Tags: Auto News, Cars, Maruti Suzuki

.