महिला करती थी गलत काम पड़ोसियों ने किया विरोध तो लड़के बुलवाकर किया उन पर जानलेवा हमला| Karnal News | Viral Haryana |

283

नमस्कार  दोस्तों हमारी वेबसाइट Viral Haryana पर आपका हार्दिक स्वागत है अपने देश, विदेश, राज्य व् जिले से जुड़ी Karnal News के लिए हमारी वेबसाइट से जुड़े रहे । Viral Haryana से आपको प्रतिदिन  सच्ची खबरे  सबसे पहले मिलेगी । Karnal News पढ़ने के लिए हमारे Viral Haryana वेबसाइट पर जाये और ताज़ी खबरों की जानकारी ले  Karnal  News के लिए हमारे Viral Haryana  क्लिक करना नहीं भूले । सच के प्रति जागरूक होने के लिए पढ़ते रहे Karnal  News जैसे की karnal की सबसे बड़ी खबर  त्योहार के दिन सामने आयी है कि एक महिला करती थी गलत काम पड़ोसियों ने किया विरोध तो लड़के बुलवाकर  उन पर जानलेवा हमला कर दिया।

होली के दिन का मामला है। एक मुहमद नाम की औरत हमारे मुहल्ले में रहती है और गलत काम करती है। जब कोई उसे कुछ कहता है तो वह जान से मरने की धमकी देती है। होली वाले दिन जब पड़ोसिओं ने रोका कि हमारे मोहल्ले में रह कर गलत काम नहीं करने तो लड़को को बुलवा कर मारपीट शुरू कर दी। और सबको धमकी देने लगी कि मेरा कुछ नहीं बिगड़ सकते। में सब को मार दूंगी। जब पुलिस को फ़ोन करके बुलाया गया तो पुलिस आयी मगर अंदर गयी और बात करके चली गयी उन्होंने कोई एक्शन नहीं लिया।

8 -10 महीने हो गए हम सब बहुत परेशान हो गए है। उसके पास लड़के आते रहते है। होली वाले दिन भी एक औरत और दो लड़के आये। जब पड़ोसियों ने विरोध किया तब उसने लड़को को बुला कर जानलेवा हमला कर दिया। लोगो को काफी चोटें आयी है। अगर उस दिन सारा मोहल्ला इकठा न होता तो जान से मार देते। पुलिस वाले भी कोई करवाई नहीं करते इसलिए ये सब हो रहा है।इस लड़की के साथ एक लड़का राकेश भी रहता है। उसकी शादी नहीं हुई है। जब भी इनको रोका जाता है तब ये उनके साथ मारपीट करते है। एक परिवार को इतनी बुरी तरह सरिया और लाठी से मारा गया है कि हम बता नहीं सकते। इन्होने 7 -8 लड़के बुला कर इतनी बुरी तरह पीटा है कि उनके सिर पर चोट लगी हुई है।इनके घर कि खिड़की तोड़ के अंदर चले गए और घर के सभी लोग छत पर भागे तो इन्होने सरिया और लाठी से वार करना शुरू कर दिया जब हम चिल्लाये तो सारे मोहल्ले वाले आ गए। उन्होंने हमें बचाया। हमारे मुहल्ले में जवान जवान लड़किया है । ऐसी गलत हरकतों का कितना बुरा असर पड़ता है।

लाख मना करने पर भी ये औरत अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रही। सबको कहती है आपने काम से काम रखो। में ऐसे ही रहूंगी सब ऐसे ही रात रात को आते रहेंगे कोई मेरा कुछ नई बिगड़ सकता।इनके घर कि खिड़की तोड़ के अंदर चले गए और घर के सभी लोग छत पर भागे तोह इन्होने सरिया और लाठी से वार करना शुरू कर दिया जब हम चिल्लाये तो सारे मोहल्ले वाले आ गए। उन्होंने हमें बचाया। दो तीन बार ऑब्जेक्शन उठाने पर यही हाल हो रहा है। हमारी कही सुनवाई नई हो रही चांदनी बाग़ वाले पुलिस चौंकी में फिर करवाने पर भी पुलिस नहीं आयी कोई करवाई नहीं हुई है। हमने मेडिकल करवा लिया है। हमारा निवदेन है कि जल्दी से जल्दी कोई करवाई कि जाये ताकि हमे न्याय मिल सके।

आप और भी ताजा खबरे हमारे लिंक पर क्लिक करके पढ़ सकते हो जल्दी से क्लिक करे द कश्मीर फाइल्स फिल्म ने 10वें दिन कलेक्शन के सारे रिकॉर्ड तोड़े