हाइलाइट्स
राजस्थान में सामने आई एक और प्रेम कहानी
सर्वसमाज के लोगों ने महिला को वापस भारत लाने की मांग की
अपने दोस्त के साथ कुवैत पहुंची महिला एक माह पहले घर से निकली थी
डूंगरपुर. राजस्थान की अंजू के बाद अब एक और महिला दीपिका अपने दो बच्चों तथा पति को छोड़कर खाड़ी देश कुवैत पहुंच गई है. करीब एक माह पहले लापता हुई इस महिला का सोशल मीडिया पर फोटो देखकर उसके परिजनों के पैरों तले से जमीन खिसक गई. यह महिला फोटो में बुर्का पहने हुए समुदाय विशेष के लड़के के साथ नजर आ रही है. उसके बाद परिजनों को जब माजरा पता चला तो वे सकते में आ गए. महिला के परिजनों और सर्व समाज ने इस मामले को लेकर आज डूंगरपुर पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौंपा है.
पीड़ित परिवार ने आरोप लगाया है कि इरफान हैदर ने दीपिका का ब्रेन वॉश कर विदेश ले जाकर उसका धर्म परिवर्तन करा दिया है. परिजनों और सर्वसमाज ने पुलिस अधीक्षक से मांग की है कि महिला को वापस भारत लाया जाए. इससे पहले राजस्थान के अलवर जिले के भिवाड़ी की अंजू पाकिस्तानी फेसबुक फ्रेंड नसरुल्लाह के लिए परिवार को बिना बताए पाकिस्तान चली गई थी. मीडिया रिपोर्ट मुताबिक वहां उसने धर्म परिवर्तन कर नसरुल्लाह से शादी कर ली.
14 साल पहले हुई थी दीपिका की शादी
राजस्थान में अंजू की प्रेम कहानी का मामला शांत पड़ा भी नहीं था कि ऐसा ही एक और मामला सामने आ जाने से हड़कंप मच गया है. महिला के पति ने बताया की उसकी और दीपिका की शादी 14 साल पहले हुई थी. उनके दो बच्चे हैं. इनमें एक बेटा और एक बेटी है. बेटी 12 और बेटा 10 साल का है. वह खुद मुंबई में नौकरी करता है. बीते 10 जुलाई को उसकी पत्नी दीपिका तबीयत खराब होना बताकर गुजरात के खेड़ ब्रम्हा चली गई. वह अक्सर बीमार होने पर आना जाना करती थी. दीपिका डूंगरपुर जिले के चितरी थाना इलाके के भेमई गांव की रहने वाली है.
Anju Nasrullah Story: पाकिस्तान ने 2 माह बढ़ाया अंजू का वीजा! भारत वापसी संशय गहराया, पढ़ें अपडेट
सोशल मीडिया में वायरल फोटो देखकर पता चला
10 जुलाई को उससे शाम को बात हुई थी. उसके बाद उसने फोन रिसीव नहीं किया. फिर उसने उसने एक बार फोन कर बताया कि वह बाहर चली गई है. बाहर कहां गई यह नहीं बताया. उसके बाद हाल ही में उसकी एक फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हुई. उसमें वह बुर्का पहने हुए है. उसके साथ इरफान हैदर नाम का लड़का है. इरफान गुजरात के हिम्मतनगर के नवानगर का रहने वाला है. वायरल हुआ फोटो कुवैत का बताया जा रहा है.
पति का आरोप आरोपी पत्नी का ब्रेन वॉश कर उसे भगा ले गया
दीपिका के पति ने आरोप लगाया कि इरफान हैदर उसकी पत्नी का ब्रेन वॉश कर भगा ले गया है. इरफान ने उसे कुवैत ले जाकर वहां उसका धर्म परिवर्तन करवा दिया है. इरफान ने अपना नाम और पता छिपाते हुए उसकी पत्नी को झांसे में ले लिया. शादीशुदा होते हुए भी आरोपी उसकी पत्नी को भगाकर ले गया है. वायरल फोटो देखकर उसे और परिवार के लोगों को इस बारे में पता चला. महिला के परिजनों और सर्व समाज के लोगों ने पुलिस अधीक्षक से मांग की है कि दीपिका को भारत लाया जाए और आरोपी को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए.
.
Tags: Crime News, Dungarpur news, Love Story, Rajasthan news
FIRST PUBLISHED : August 14, 2023, 17:46 IST