नई दिल्ली. मारुति सुजुकी ने इस साल 5-डोर जिम्नी एसयूवी (Maruti Suzuki Jimny) का ग्लोबल डेब्यू किया है. यह एसयूवी भारतीय बाजार के साथ ही अब कुछ अन्य देशों में भी उतारी जा रही है. अब कंपनी इसे ऑस्ट्रेलिया के बाजार में भी लॉन्च करने की तैयारी में है, लेकिन जैसी जानकारियां सामने आ रही हैं उनके मुताबिक जिम्नी की ऑस्ट्रेलियन मॉडल इंडियन मॉडल से कहीं अधिक फीचर्स के साथ पेश की जाएगी. कंपनी ऑस्ट्रेलिया में जिम्नी को ADAS (एडवांस ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम) के साथ लॉन्च करने वाली है. हालांकि ये महत्वपूर्ण फीचर भारत में बेची जा रही मॉडलों में उपलब्ध नहीं है.
ऑस्ट्रेलियन मॉडल की बात करें तो इनमें ADAS स्टैंडर्ड फीचर के तौर पर दिया जा रहा है. वहीं भारत में यह फीचर इसके किसी भी मॉडल में उपलब्ध नहीं है. जिम्नी के 5-डोर मॉडल को ही ऑस्ट्रेलिया में लॉन्च करने की तैयारी चल रही है. इसका साइज और इंजन इंडियन वर्जन के समान होगा, लेकिन यह कई अधिक फीचर्स के साथ आएगी.
ऑस्ट्रेलियन मॉडल एक कदम आगे
जिम्नी के ऑस्ट्रेलियन मॉडल में ADAS तकनीक के तहत ऑटोनोमस इमरजेंसी ब्रेकिंग, लेन असिस्टेंस, लेन डिपार्चर वार्निंग और बीम असिस्टेंस जैसे कुछ महत्वपूर्ण सेफ्टी फीचर्स दिए जाएंगे. बता दें कि कंपनी पहले से ही जिम्नी के 3-डोर वाले इंटरनेशनल मॉडल को ADAS तकनीक के साथ बेच रही है. वहीं भारत में बिकने वाले मॉडलों में ऐसे फीचर्स नहीं दिए जा रहे हैं. बता दें कि कंपनी इंडियन मॉडल में छह एयरबैग, ईबीडी के साथ एबीएस, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम (ईएसपी), हिल-होल्ड असिस्ट, रियरव्यू कैमरा और पार्किंग सेंसर जैसे कई फीचर्स दे रही है.
इंजन और पॉवर
5-डोर जिम्नी के इंटरनेशनल मॉडल में 1.5 लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन दिया जाएगा जो कि 101 बीएचपी की पॉवर और 130 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है. इसके साथ मैनुअल और ऑटोमैटिक गियरबॉक्स का विकल्प उपलब्ध कराया गया है. बता दें कि जिम्नी के 5-डोर मॉडल में 3-डोर के मुकाबले 340 एमएम का अधिक व्हीलबेस मिलता है. लंबे व्हीलबेस के वजह से इसका वजन भी 89 किलोग्राम अधिक है.
.
Tags: Auto News, Cars, Maruti Suzuki, SUV
FIRST PUBLISHED : June 28, 2023, 19:57 IST
.