Jharkhand: रांचीं में सरेआम अन्धाधुन्ध फायरिंग, शिवसेना नेता सहित 3 लोगों को एक साथ मारी गोलियां

53

रांची. राजधानी रांची में दुर्गा पूजा को लेकर पुलिस भले अलर्ट पर हो लेकिन अपराधी भी पुलिस की तैयारियों को  ठेंगा दिखाने से नहीं चूक रहे. इसी फेहरिस्त में अपराधियों ने एक बड़ी वारदात को देते हुए तीन लोगों को अपनी गोलियों का निशाना बनाया. फिलहाल सभी घायलों का इलाज अस्पताल में चल रहा है. घायलों में दीपक सिंह भी है जो शिव सेना के कद्दावर नेता के रूप मे झारखंड में जाने जाते हैं.

रांची के इटकी थाना क्षेत्र के गड़गांव में तीन युवकों दीपक सिंह, भोमा सिंह और नरेश नाम के युवकों को अपराधियों ने सरेशाम गोली मार दी. तीनों घायलों को बेहतर इलाज के लिए पंडरा के एक निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. बताया जा रहा है कि दीपक सिंह शिव सेना से जुड़े हुए हैं. स्थानीय लोगों ने पुलिस को जो जनकारी दी उसके अनुसार दो बाइक पर सवार होकर अपराधी पहुंचे थे. बाइक से अपराधी मौके पर पहुंचे और दीपक, भोमा और नरेश को निशाना बनाकर अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी.

जानकारी के अनुसार अपराधियों ने 6-7 राउंड फायरिंग की, जिसमें दीपक के पेट के पास, भोमा के कान के पास और नरेश के पेट में गोली लगी है. फायरिंग के बाद स्थानीय लोगों को अपनी और आते देख सभी अपराधी मौके से फरार हो गए, जिसके बाद स्थानीय लोगों ने ही तीनों घायलों को अस्पताल पहुंचाया. गोलीबारी की वारदात की जानकारी मिलते ही बेड़ो डीएसपी रजत बाखला, इटकी पुलिस पहुंची और मामले की जांच मे जुट गई है.

पूछताछ में ये बात सामने आई है कि अपराधी दो बाइक पर सवार होकर आए थे. बता दें कि हाल के दिनों मे गोलीबारी की घटना रांची में कुछ ज्याद ही बढ़ गई हैं. लापुंग थाना क्षेत्र मे अन्धाधुन्ध गोलीबारी की वारदात को अंजाम देते हुए दो युवकों की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी, वहीं कांके थाना क्षेत्र में भी गोलियां मारकर अवधेश नामक व्यक्ति को घायल कर दिया गया था. अब अन्धाधुन्ध फायरिंग की एक और वारदात को अंजाम दिया गया है, हालांकि आज की गोलीबारी की वारदात को किन वजहों से अंजाम दिया गया इसे पुलिस खंगालने में जुटी है.

Tags: Crime News, Jharkhand news, Ranchi news