अश्वनी कुमार/झांसी. उत्तर प्रदेश की झांसी में एक किशोरी ने खुदकुशी कर ली. किशोरी के पिता का आरोप है कि पड़ोस में रहनेवाला अनुराग यादव उनकी बेटी को परेशान कर रहा था, जिसकी वजह से उसने यह कदम उठाया. खुदकुशी करने वाली किशोरी की पहचान महक विश्वकर्मा (16) के रूप में हुई है. वह 11वीं कक्षा में पढ़ती थी. यह मामला सकरार थाना क्षेत्र के विटारा गांव का है.
महक विश्वकर्मा के पिता का आरोप है कि पड़ोसी अनुराग यादव महक को काफी दिनों से ब्लैकमेल कर रहा था. महक ने कई बार परिजनों को अनुराग यादव की करतूत के बारे में बताया था. तब महक के परिजनों ने अनुराग के परिजनों से इस मामले की शिकायत की थी. बावजूद अनुराग मानने को तैयार नहीं हो रहा था. छेड़छाड़ और पीछा करने से परेशान होकर उनकी बेटी महक ने फांसी लगाकर अपनी जान दे दी.
महक के परिजनों ने कहा कि अनुराग अक्सर महक को धमकी देता था. वह कहता था कि अगर महक उससे बात नहीं करेगी, उसके साथ नहीं घूमेगी तो वह उसके भाई को मार देगा. भाई की हत्या के डर से महक मजबूरन अनुराग से बात करती थी. बहन के प्रेम प्रसंग की जानकारी जैसे ही भाई को हुई उसने दोनों का विरोध करना शुरू कर दिया.
पुलिस अधीक्षक नगर का कहना है कि महक के परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है. पुलिस इस पूरे मामले की गहनता से जांच करेगी. छात्रा ने किन परिस्थितियों में फांसी लगाई, अनुराग यादव क्या वाकई में महक को ब्लैकमेल कर रहा था – इन सब बिंदुओं पर पुलिस की पड़ताल शुरू हो चुकी है.
.
FIRST PUBLISHED : July 15, 2023, 08:40 IST