जस और चाची के घर में कितनी है दूरी और क्यों मारा चाची ने जरूर देखे justice for jass | Karnal News | Viral Haryana |

413

नमस्कार   दोस्तों हमारी वेबसाइट Viral Haryana पर आपका हार्दिक स्वागत है हम आपके लिए  देश ,विदेश और राज्य से जुड़ी Latest News लेकर रूबरू हुए है। Viral Haryana से आपको हर दिन मिलेगी बेहतरीन Latest News जैसे कि आज की  सबसे बड़ी Latest news यह है कि जस और चाची के घर में कितनी है दूरी और क्यों मारा चाची ने जरूर देखे  Karnal से जुड़ीं हुई Latest News  हमारी  Viral Haryana वेबसाइट से प्रतिदिन ।

आज की सबसे बड़ी  न्यूज़ यह है जो जस की हत्या का मामला बड़े दिनों से उलझा हुआ था आज ये मामला सुलझ
गया है। इसकी पूर्ण जानकारी हमें मिल गयी है। जानकारी के मुताबिक जस हररोज अपनी चाची के घर मोबाइल में गेम खेलने आया करता था। जब नीलम सिंह जी से बात की गयी तो उन्होंने बताया कि पुलिस प्रशासन और SP जी की मदद से इस मामले को सुलझाया गया है। अंजलि ने खुद कबूल किया है कि किस तरह उसने घटना को अंजाम दिया था। गांव के लोगो से बात की गयी तो उन्होंने बताया कि कैसे इस घटना अंजाम दिया गया। आज पुलिस प्रशासन और SP जी घटना स्थल पर आये और घटना कि पूरी जाँच की इस घटना का नाट्य रूपांतरण करवाया गया। ताकि सब साफ़ हो सके। जस की दादी ,ताई ,चाची को शामिल किया गया और वीडियो बनायीं गयी।

लोगो का कहना है कि जस की चाची के मानसिक तौर पर बीमार होने कि कोई जानकारी नहीं थी। पुलिस प्रशासन इसमें मिली हुई है जो मामले को घुमाने की कोशिश कर रही है। पहले इस मामले को राजेश की तरफ घुमा दिया गया। अब ये मामला अंजली की तरफ घुमा दिया गया है जहा तक हमे लगता है इस घटना में ये सारे शामिल है। अकेले इस घटना को अंजाम नहीं दिया गया है। डिस्ट्रिक्ट मजिस्ट्रेट से विनती की है की इस मामले की सीबीआई जाँच हो ताकि मामला सबके सामने खुल कर आ जाये। जो भी दोषी है उसे सजा मिले। गांव के लोग बोल रहे है की अंजली का जो मकान है उसमे सिर्फ एक कमरा है और उसमे पांच लोग रहते है अगर अंजली ने जस को मारा है तो बाकि घर के सदस्य कहा थे जो उन्होंने देखा नहीं और अगर मारा भी है तो राजेश की छत पर कैसे फेक कर आयी। उनका घर तीस कदम दूर है और उस दिन कोई भी गांव का आदमी सोया नहीं। तो किस समय अंजली ने मृत शरीर बेग में डाल कर फेक दिया और किसी ने देखा भी नहीं। अगर बॉडी छत पर मिली तो राजेश के घर वालो ने पुलिस को सुचना क्यों नहीं दी। ये सारी बातें केस को घुमा रही है और पुलिस प्रशासन की लापरवाही से ये सब कुछ हो रहा है।

उनका मानना है कि पुलिस प्रशासन पैसा खा रही है इसलिए इस केस को घुमाया जा रहा है। अंजली ने कबूल जरूर किया है कि किस तरह उसने घटना को अंजाम दिया पर इस घटना में और भी लोग शामिल है।गांव के लोग बोल रहे है कि हमें तो हर हालत में न्याय चाहिए। इतनी बड़ी हैवानित कि मिसाल कायम करने वालो को सख्त से सख्त सजा मिलनी चाहिए ताकि कोई इतना बड़ा जुर्म करने से कतराए।

आप और भी सच के प्रति जागरूक करने वाली latest news पढ़ सकते है हमारी वेबसाइट Viral Haryana के लिंक पर क्लिक करके हत्यारन अंजली का आज रिमांड पूरा, पुलिस करेगी आज बड़ा खिलासा