जस की हत्या में एक नया नाम शामिल देखे किसने की हत्या , परिवार का नया खुलासा | Karnal News | Viral Haryana |

376

नमस्कार   दोस्तों हमारी वेबसाइट Viral Haryana पर आपका हार्दिक स्वागत है हम आपके लिए  देश ,विदेश और राज्य से जुड़ी Latest News लेकर रूबरू हुए है। Viral Haryana से आपको हर दिन मिलेगी बेहतरीन Latest News जैसे कि आज की Karnal  सबसे बड़ी Latest news यह है कि पिछले कई दिन पहले जस की हत्या का मामला सामने आया था उसी मामले ने आज नया मोड़ लिया है। जानकारी के मुताबिक जस की हत्या के पीछे उनके रिश्तेदार शामिल है। Latest News  जानने के लिए जुड़े रहे हमारी  Viral Haryana वेबसाइट से प्रतिदिन ।

आज की ताजा खबर यह है कि पिछले कई दिन पहले जस की हत्या का मामला सामने आया था उसी मामले ने आज नया मोड़ लिया है। जानकारी के मुताबिक जस की हत्या के पीछे उनके रिश्तेदार शामिल है। आज जस के परिवार वाले और रिश्तेदार जस की तस्वीर ले कर सड़क पर उतर आये है। कह रहे है की जस को हर हालत में न्याय जरूर मिलना चाहिए। सभी के हाथ में जस्टिस फॉर जस के पोस्टर पकडे हुए है। क्योंकि कई दिन बीत गए है। मामले की कोई सुनवाई नहीं हुई है। सारे परिवार वाले  SP गंगाराम पुनिया  से मिलने के लिए आये हुए है। वह न्याय की उम्मीद लेकर आये है। पहले जस के ताया और ताई, दादी पर शक किया जा रहा था अब उसकी चाची बबली पर शक जताया जा रहा है। चार साल हो गए उसके पास कोई बच्चा नहीं है। और जस की मौत हो जाने के बाद से लेकर आज तक वो गायब है।

मामले की बड़ी गहराई से जाँच की जाएगी तब सारा मामला सामने आएगा। वहां पर मौजूद लोगो और रिश्तेदारों से बात की गयी तो उन्होंने कहा अगर हमें न्याय नहीं मिला तो हम नेशनल हाईवे जाम कर देंगे। इतने छोटे से मासूम बच्चे मार कर छत्त पर फेक दिया गया। पहले ताया और ताई पर शक इसलिए किया गया क्योकि उनके छत्त के साथ लगती छत्त पर जस की बॉडी पायी गयी।

पुलिस भी पुरे इंतजाम के साथ गंगाराम पुनिया के ऑफिस के बाहर खड़े है। रिश्तेदार बार बार यही बात कह रहे है की हमें इन्साफ चाहिए। जस के ताया राजेश ,ताई और दादी ने पहले बॉडी को इधर उधर करने की कोशिश की थी। मामले की गहराई से जाँच करने पर ही सचाई सामने आएगी। रिश्तेदार बोल रहे है कि बच्चे को मरने वाले दोषियों को फांसी कि सजा सुनाई जाये ताकि आने वाले टाइम में कोई किसी के साथ इतना बड़ा जुर्म न कर सके। इतने छोटे बच्चेका गला दबा करके मार दिया गया ।

आप और भी सच्चाई को सामने लानी वाली  Latest News पढ़ सकते है  हमारे लिंक पर क्लिक करके जल्दी से क्लिक करे 2 महीने की मासूम बच्ची को उसकी माँ से छीना ! माँ और बेटा सुनसान गलियों में रातों को भटक रहे