जस हत्याकांड को सुलझाने वाले ऑफिसर लाइव कैसे चार्जर से हुई हत्या | Karnal News | Viral Haryana |

642
ख़बर सुने

नमस्कार   दोस्तों हमारी वेबसाइट Viral Haryana पर आपका हार्दिक स्वागत है हम आपके लिए  देश ,विदेश और राज्य से जुड़ी Latest News लेकर रूबरू हुए है। Viral Haryana से आपको हर दिन मिलेगी बेहतरीन Latest News जैसे कि आज की  सबसे बड़ी Latest news यह है कि जस हत्याकांड को सुलझाने वाले ऑफिसर लाइव हुए। Karnal से जुड़ीं हुई Latest News  जानने के लिए जुड़े रहे हमारी  Viral Haryana वेबसाइट से प्रतिदिन ।

जस हत्याकांड का मामला इतना पेचीदा हो गया है कि लोगो कि नजर इस मामले के फैसले पर टिकी हुई है। लोगो ने पोस्टर लेकर घूमने से लेकर कैंडल मार्च तक निकाल दिया है। वो चाहते है कि दोषियों को जल्दी से जल्दी सजा मिले। पहले कई दिनों तक तो जस के ताया और ताई को कस्टडी में पुलिस ने ले रखा था । अब पुलिस को जस कि चाची के खिलाफ सबूत हाथ लगने पर उसे गिरफ्तार कर लिया है लेकिन लोगो को इसकी कड़ी और लोगो से जुडी लग रही है।

वरिष्ठ अधिवक्ता राजीव जी से इस मामले पर बात हुई तो उन्होंने कहा ये मामला बड़ा संगीन है। बहुत सोच समझ कर हम ये फैसला ले सकते है कि कौन दोषी है। जब तक पक्के सबूत हासिल नहीं हो जाते तब तक किसी को आरोपी नहीं बनाया जा सकता। मामले कि पूरी तरह से छानबीन चल रही है। क्योंकि इस केस को पूरी तरह घुमाया गया है जैसे पहले अफवाह उड़ी थी कि कोई बाबा किडनैप करके ले गया। फिर शक कि सुई ताया और ताई पर गयी। अब जस की चाची दोषी पायी गयी है। जस के चाचा विकास उर्फ लवली जो कि जस का चाचा भी है और कम्प्लेटेन्ट भी जिसने जस के किडनैप होने कि कंप्लेंट इंद्री पुलिस चौंकी में की थी पर यह कंप्लेंट जस के मर जाने के बाद हुई है क्योंकि पोस्टमास्टम रिपोर्ट के अनुसार जस पहले ही मर चूका था। ये पुलिस को गुमराह करने कि साजिश है ताकि पुलिस का धयान भटक जाये। और जस कि बॉडी को इधर उधर कर दिया जाये। और इसके इलावा इस मामले को तांत्रिक से भी जोड़ा जा रहा था पर कुछ ऐसा नहीं है क्योंकि जस का पोस्टमास्टम बोर्ड द्वारा किया गया है जिससे साफ़ है कि कुछ भी ऐसा नहीं है। जस कि हत्या मोबाइल के चार्जर कि लीड से गला घोट कर की गयी है। ये सोची समझी साजिश है। जस को मार कर राजेश जी छत्त पर फेंक दिया जाता है।

अंजली जो कि जस कि चाची है जिसे जस की हत्या का दोषी माना जा रहा है वो दो महीने की प्रेग्नेंट है। और मेंटली डिस्टर्ब भी है। जहा तक सुनने में आया है की पुलिस कह रही है प्लैनेड मर्डर है पर इस केस में कुछ ऐसा दिख नहीं रहा। क्योंकि इस हत्या का उद्देश्य साफ़ नहीं है। जब तक  चीज़े साफ़ नहीं होती तक तक किसी को सजा नहीं सुनाई जा सकती। क्योंकि अगर निर्दोष को सजा मिल गयी तो उसका दोनों तरफ से नुकसान है। इसलिए मामले की बहुत अच्छे से जाँच की जा रही है। ताकि दोषियों को सजा मिल सके।लोगो का कहना है कि दोषियों को फांसी की सजा सुनाई जाये। देखो पुलिस की तहकीकात पूरी होने पर पता चलेगा की असल दोषी कौन है।

आप और भी सच के प्रति जागरूक करने वाली latest news पढ़ सकते है हमारी वेबसाइट Viral Haryana के लिंक पर क्लिक करके पाकिस्तान के नए प्रधानमंत्री शाहबाज शरीफ बने ,मोदी ने नए पीएम को बधाई दी