शहर में कचरा पड़ा दिखा तो नगर निगम को करें वाट्सएप पर सूचित – जाने व्हाट्सएप नंबर

187

करनाल। सी एंड डी वेस्ट (भवन निर्माण के मलबे या अपशिष्ट) के निस्तारण को लेकर नगर निगम ने एक और शुरूआत की है। शहर में जहां भी लावारिस मलबा पड़ा है, उसे उठवाने को लेकर नगर निगम ने एक वाट्सएप नंबर 93067-00804 जारी किया है, जिस पर नागरिक मलबा उठाने की सूचना दे सकते हैं।
नगर निगम आयुक्त डॉ. मनोज कुमार ने मंगलवार को बताया कि फिलहाल सफाई निरीक्षण अपने-अपने जोन से मलबा उठाने की कार्रवाई कर रहे थे। अब गलियों, सड़कों व अन्य सार्वजनिक स्थानों, जहां पर लावारिस मलबा पड़ा हो, नागरिक उपरोक्त नंबर पर फोन कर या सही पते सहित वाट्सएप कर इसकी सूचना दे सकते हैं। इस मुहिम से शहर को पूरी तरह से मलबा मुक्त किया जा सकता है। सेक्टर-32 व काछवा पुल नहर के पास लो-लाइन एरिया में मलबा डालने का काम किया जा रहा है।

उन्होंने बताया कि एक निजी एजेंसी को टेंडर लगाकर इस काम का ठेका दिया गया था, जिसने अक्तूबर अंत से मलबा उठाने का काम शुरू कर दिया था। मलबा उठाने के लिए एक जेसीबी, चार ट्रैक्टर-ट्राली और एजेंसी की मैनपावर काम में लगी है। रोजाना करीब आठ से 10 ट्रैक्टर-ट्राली से मलबा शहर की भिन्न-भिन्न जगहों से उठाया जा रहा है।
उप निगमायुक्त अरुण कुमार को इस काम के लिए नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है और स्वच्छता अधिकारी महावीर सोढ़ी की देखरेख में यह कार्य किया जा रहा है। निगमायुक्त ने शहर के लोगों से अपील की है कि किसी भी कंस्ट्रक्शन के बाद संपत्ति मालिक का दायित्व है कि वह सी एंड डी वेस्ट का निस्तारण खुद करें ताकि शहर साफ-सुथरा रहे।