हाइलाइट्स
किआ सोरेंटो को 2024 ऑटो एक्सपो में शोकेस कर सकती है.
कार में प्लग इन हाईब्रिड ऑप्शन भी दिया गया है.
इसे डीजल और पेट्रोल दोनों ही इंजन के साथ ऑफर किया गया है.
नई दिल्ली. ह्युंडई की सेंटा फी के ग्लोबल अनवील के बाद अब किआ ने कुछ ऐसा कर दिया है कि कंपनी मुश्किल में दिख रही है. दरअसल इंटरनेशनल मार्केट में ह्युंडई को पूरी तरह से पछाड़ने के लिए किआ ने ग्लोबली अपनी एक एसयूवी की नई जनरेशन को अनवील कर दिया है. किआ सोरेंटो नाम से लाई गई इस एसयूवी को बेहद खास तार पर डिजाइन किया गया है. कार के फ्रंट ग्रिल को कुछ इस तरह से डिजाइन किया गया है कि ये टाइगर जैसा लुक देगी. इसी के साथ एल शेप में डीआरएल दिए गए हैं. इसी के साथ हैडलैंप्स को भी वर्टिकल शेप में दिया गया है. इसी के साथ फॉगलैंप्स की भी प्लेसमेंट मिलती है.
कार को बिल्कुल नए डिजाइन के अलॉय व्हील दिए गए हैं. इसी के साथ रियर में बंपर के डिजाइन को बदल दिया गया है. वहीं फॉक्स स्किड प्लेअ के साथ वर्टिकल एलईडी टेल लैंप्स दिए गए हैं. बताया जा रहा है कि किआ इस कार को 2024 तक ग्लोबली लॉन्च कर देगी. इसी के साथ इसके इंडिया में भी आने की उम्मीद है. माना जा रहा है कि ऑटो एक्सपो 2024 में किआ इस कार को शोकेस कर सकती है.
डीजल से लेकर प्लगइन तक का विकल्प
किआ सोरेंटो में कंपनी पेट्रोल, डीजल और प्लगइन हाईब्रिड के साथ पेश किया है. कार में 2.5 लीटर का नैचुरली एक्सपिरेटेड पेट्रोल इंजन, 2.0 लीटर का टर्बो पेट्रोल इंजन, माइल्ड हाईब्रिड के साथ, 2.2 लीटर का डीजल इंजन और 1.6 लीटर के इंजन के साथ प्लग इन हाईब्रिड इंजन दिया गया है. कार टू व्हील ड्राइव और ऑल व्हील ड्राइव के ऑप्शंस में ऑफर की गई है. इसी के साथ कार में लेवल 2 ADAS, वेंटीलेटेड सीट्स, पैनारॉमिक सनरूफ, किआ कनेक्ट, एंबिएंट लाइट, मल्टी जोन क्लाइमेट कंट्रोल, पावर्ड टेलगेट और ड्राइव मोड्स जैसे फीचर्स शामिल हैं.
जबर्दस्त इंफोटेनमेंट सिस्टम
कार में कंपनी ने या डैशबोर्ड दिया है. इसी के साथ इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर को पूरी तरह से बदल दिया गया है और ये अब बड़े साइज में फुली डिजिटल दिया गया है. इसी के साथ कार में इंफोटेनमेंट सिस्टम भी बदल दिया गया है और अब ये 12.3 इंच के डिस्प्ले के साथ है. वहीं गियर सलेक्टर को रोटरी कर दिया गया है. एयर वेंट्स का शेप भी बदल दिया गया है. कार को सिक्योर बनाने के लिए इसमें फिंगरप्रिंट ऑथेंटिकेशन सिस्टम दिया गया है, ये कार के सेंट्रल कंसोल पर है. कार की अप्हॉल्स्ट्री की बात की जाए तो ये ऑल ब्लैक और ऑल्विन ब्राउन थीम पर मिलेगी.
.
Tags: Auto News, Car Bike News
FIRST PUBLISHED : July 25, 2023, 18:22 IST
.