Gopalganj Crime News: SIT को मिली बड़ी कामयाबी, 4 हिस्ट्री शीटर बदमाश गिरफ्तार

140
ख़बर सुने

गोविंद कुमार/गोपालगंज. बिहार के गोपालगंज पुलिस की एसआईटी को एक बड़ी कामयाबी मिली है. एसआईटी ने यूपी-बिहार के 4 कुख्यात अपराधियों को गिरफ्तार किया है. इनपर गोपालगंज और सीवान में हत्या, लूट, रंगदारी, डकैती समेत कई आपराधिक मामले दर्ज हैं. इन अपराधियों के पास से 2 कट्टा, 6 कारतूस समेत कई आपत्तिजनक सामान मिले हैं. गिरफ्तार सभी अपराधियों का अपराधिक इतिहास रहा है.

एसपी स्वर्ण प्रभात ने बताया कि उचकागांव थाना क्षेत्र के बालाहाता चौक के पास बीते 31 मई को बाइक सवार अपराधियों ने लड़की के विवाद के कारण बुलेट कुमार यादव के जेनरल स्टोर की दुकान पर फायरिंग की थी. कांड में शामिल अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए हथुआ एसडीपीओ अनुराग कुमार के नेतृत्व में एसआईटी का गठन किया गया था.

4 शातिर गिरफ्तार

एसपी स्वर्ण प्रभात के मुताबिक, एसआईटी को सूचना मिली कि लुहसी ब्रह्मस्थान के पास किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने के लिए कुछ अपराधी इकट्ठा हुए हैं. सूचना मिलते ही एसआईटी में शामिल एसडीपीओ अनुराग कुमार, मीरगंज इंस्पेक्टर ललन कुमार, एसटीएफ सर्वेंद्र कुमार सिन्हा, थानाध्यक्ष सुभाष कुमार, पुलिस अधिकारी कामेश्वर प्रसाद, मनीष कुमार, सिपाही नीरज कुमार, मृत्युंजय कुमार, राजीव कुमार, रवि शंकर सिंह, साकेत कुमार की टीम ने छापेमारी की. छापेमारी में यूपी के देवरिया जिले के बनकट्टा थाना क्षेत्र के तिलौली गांव के रहनेवाले राज कुमार राजभर, सीवान के मैरवा थाना क्षेत्र के परसिया खुर्द के सोहन कुमार यादव, सीवान के हरनाथपुर के धनंजय यादव और उचकागांव थाना क्षेत्र के लुहसी गांव के विकास कुमार यादव गिरफ्तार कर लिए गए.

चारों के हैं आपराधिक इतिहास

एसपी स्वर्ण प्रभात ने बताया कि यूपी के वांटेड राज कुमार राजभर पर फुलवरिया थाने के बथुआ बाजार में पवन फार्मा दवा दुकान में रंगदारी के लिए फायरिंग, सीवान में आभूषण दुकान में डकैती समेत 5 आपराधिक मामले दर्ज हैं. सोहन कुमार यादव पर भी 7 आपराधिक मामले दर्ज हैं. वहीं, धनंजय यादव पर सीवान के मैरवा में 2 नवंबर 2021 को दुखी गोंड की गोली मारकर हत्या करने समेत 4 आपराधिक मामले दर्ज हैं. विकास कुमार यादव पर मीरगंज में 11 नवंबर 2020 को लूटपाट के दौरान पश्चिम चंपारण के फाइनेंस कंपनी के सीआरओ पप्पू कुमार की गोली मारकर हत्या करने के अलावा 3 आपराधिक मामले दर्ज है. एसपी ने बताया कि सभी चारों मुलजिमों में इनामी मनीष यादव और सदाम नट गिरोह के सदस्य हैं. यूपी और बिहार के अलग-अलग जिलों में दर्ज आपराधिक इतिहास को खंगाला जा रहा है.

Tags: Crime In Bihar, Gopalganj Police, Local18