संतोष कुमार गुप्ता/छपरा. सारण के अमनौर में पिछले दिनों दिनदहाड़े बैंककर्मी कुणाल सिंह की हत्या कर दी गई थी. इस हत्याकांड को लेकर बिहार में विधि व्यवस्था को लेकर सवाल खड़े होने लगे थे. कुछ लोगों ने इसे रोडरेज बताया था, लेकिन अब पुलिस ने इस मामले का चौंकाने वाला खुलासा किया है.
दरअसल, यह साधारण मर्डर नहीं था बल्कि हत्या का तार प्रेम प्रसंग से जुड़ा हुआ था. इस मामले में मृतक कुणाल की पत्नी भी शामिल थी और शूटर से इस हत्याकांड को अंजाम दिलवाया गया था. इसका खुलासा करते हुए पुलिस ने हत्या में संलिप्त 2 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है. जबकि शूटर की तालाश कर रही है. एसपी गौरव मंगला ने बताया कि कुणाल हत्यकांड की जांच के दौरान उनकी पत्नी काजल कुमारी की संलिप्तता सामने आई है.
ऐसे बनी हत्या की योजना
एसपी गौरव मंगला ने बताया कि भेल्दी थाना क्षेत्र के नारायणपुर गांव की रहनेवाली काजल की शादी उसरी चांदपुरा के रहनेवाले कुणाल सिंह से हुई थी. लेकिन काजल का प्रेम-प्रसंग पहले से ही नारायणपुर के रहने वाले धीरज सिंह के साथ चल रहा था. दोनों फोन से लगातार संपर्क में थे. शादी के कई महीने बीतने के बाद कुणाल सिंह और काजल को एक बच्चा भी हो गया था, लेकिन काजल का धीरज के प्रति प्रेम कम होने का नाम नहीं ले रहा था. काजल के कहने पर धीरज ने कुणाल को रास्ते से हटाने की योजना बनाई थी.
भाड़े का शूटर
इस योजना को अमलीजामा पहनाने के लिए फिरोजपुर गांव के रहनेवाले ओमप्रकाश सिंह उर्फ लिलुआ को बतौर शूटर शामिल किया गया. कई दिनों से लिलुआ कुणाल की हत्या के लिए उसका पीछा कर रहा था. योजना थी कि कुणाल की हत्या आरा के आसपास की जाए, लेकिन इसमें सफलता नहीं मिली और अमनौर के अपहर के पास लिलुआ ने कुणाल सिंह की गोली मारकर हत्या कर दी. प्रेम-प्रसंग में हुई इस हत्या के बाद इलाके के लोग सन्न रह गए हैं.
ऐसे खुला हत्या का भेद
एसपी गौरव मंगला ने बताया कि पुलिस इस हत्याकांड को सुलझाने में जुटी थी. इस मामले में सीसीटीवी फुटेज से पुलिस को अहम सुराग मिला. इसमें एक संदिग्ध कुणाल का पीछा करता दिखा. कुणाल की पत्नी की मोबाइल की कॉल डिटेल से भी पुलिस को संदेह हुआ और जब जांच की गई तो इस हत्याकांड की पूरी हकीकत सामने आ गई. एसपी गौरव मंगला ने इस हत्याकांड की गुत्थी को सुलझाने के लिए पुलिस टीम को शाबाशी दी है और कहा है कि पुलिस टीम ने काफी मुश्किल केस को कम समय में सुलझाया है और दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. उन्होंने कहा कि शूटर को भी जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा.
.
Tags: Crime In Bihar, Gopalganj news, Local18
FIRST PUBLISHED : July 30, 2023, 09:48 IST