Google pay से गलती से आये 29000 रुपए , क्या लौटायेगा ये शख्स | Karnal News | Latest News |

218

नमस्कार  दोस्तों हमारी वेबसाइट Viral Haryana पर आपका हार्दिक स्वागत है अपने देश, विदेश, राज्य व् जिले से जुड़ी Karnal News के लिए हमारी वेबसाइट से जुड़े रहे । Viral Haryana से आपको प्रतिदिन  सच्ची खबरे  सबसे पहले मिलेगी । Karnal News पढ़ने के लिए हमारे Viral Haryana वेबसाइट पर जाये और ताज़ी खबरों की जानकारी ले  Karnal  News के लिए हमारे Viral Haryana  क्लिक करना नहीं भूले । सच के प्रति जागरूक होने के लिए पढ़ते रहे Karnal  News जैसे सेक्टर-4 में रहने वाले एक व्यक्ति जिनके खाते में 29000 रुपए गलती से आ गए थे। वापिस करके ईमानदारी की मिसाल कायम की है ।

आपको यह जान के बड़ी हैरानी होगी कि ऐसा भी हो सकता है। आज ही Google pay से गलती से किसी के अकाउंट में 29000 रुपए आ गए। आज के समय में सब Google pay का प्रयोग करते है। पर कई बार गलती से रुपए गलत अकाउंट में ट्रांसफर हो जाते है। तो मुश्किल खड़ी हो जाती है अगर पैसे वापिस न मिले पर आज के समय में Karnal के सेक्टर-4 में रहने वाले एक व्यक्ति जिनके खाते में 29000 रुपए गलती से आ गए थे। वापिस करके ईमानदारी की मिसाल कायम की है । कलयुग के दौर में कोई भी व्यक्ति पैसे वापिस नहीं करता है चाहे वो कोई भी हो। आज हमारे Karnal के बलिंदर जी ने एक मिसाल कायम की है।

बलिंदर जी डेंटिंग पैन्टिन्ग का काम करते है। इनकी आय सिर्फ 15000 -20000 रुपए है। पर ईमानदारी इतनी ज्यादा है की हम बया नहीं कर सकते। जब इनको मैसेज आया की इनके खाते में पैसे आये है तो इनको लगा की इतने पैसे का से आ गए। जब मैसेज देखे तो वो इंग्लिश में थे। इनको पढ़ना नहीं आता। तो उन्होंने ये मैसेज अपनी पत्नी को दिखाया तो उसने बताया कि 29000 रुपए आपके खाते में आ गए है।

मैंने अपने दोस्तों से भी पूछा जो मेरे साथ काम करते कि आपने शॉप कि कोई पेमेंट तो नहीं आयी है तो उन्होंने कहा नहीं तो मैंने Google pay से फ़ोन नंबर निकला और कॉल करके पूछा तो उन्होंने कहा कि ये मेरे पैसे है जो गलती से ट्रांसफर हो गए आ आप मुझे वापिस कर दे। मैंने कहा आप मेरे शॉप पर आ जाये और अपने पैसे ले जाये। इस तरह कि महंगाई के ज़माने में कोई भी पैसे वापिस देने कि सोच भी नहीं सकता पर इन्होने पैसे वापिस करके ईमानदारी की मिसाल कायम की है।

इन्होने बताया की 15 -20 साल हो गए डेंटिंग पैन्टिन्ग का काम करते हुए। मैंने कभी बेईमानी नहीं  की। सबकी मेहनत की कमाई होती है हमारे सौ रुपया भी खो जाते है तो चिंता हो जाती है। इतनी बड़ी रकम के लिए तो चिंता जरूर होगी। मैंने पहले ही सोच लिया था कि पैसे वापिस जरूर करने है। बलिंदर जी साथ काम करने वालो से पूछा तो उन्होंने बताया कि हमसे बलिंदर ने पूछा कि कोई पेमेंट तो नहीं आयी हमने कहा नहीं आयी जिसके पैसे है वापिस कर देने चाहिए। हम जनता को यह सन्देश देना चाहते है कि ईमानदारी का पैसा ही फलता है ।

आप और भी सच्ची और ईमानदारी कायम करने वाली खबरे पढ़ सकते है  हमारे लिंक पर क्लिक करके जल्दी से क्लिक करे पाकिस्तान के PM इमरान खान ने भारत की प्रशंसा की