ठंडी बियर पीने वाले सोकीन लोगो के लिए खुशखबरी, अब कम रेट पर मिलेगी आपको शराब, जानिए कैसे

278

हर बार नई आबकारी नीति जारी होने पर एक अप्रेल से शराब व बीयर महंगी होती है, लेकिन इस बार शराब-बीयर सस्ती होंगी। बताया जा रहा है कि बीयर पर 20 से 25 रुपए तो अंग्रेजी शराब बोतल पर 40 से 250 रुपए तक की कमी हो सकती है। वहीं शराब अब ग्लास और कैन के बाद फूडग्रेड पेट और मेटल पैकिंग में भी मिलेगी। जिससे शराब और बीयर रखने व ले जाने में आसानी होगी।

Ice Cold Beer Images – Browse 66,464 Stock Photos, Vectors, and Video |  Adobe Stock

राज्य सरकार ने एक दिन पहले ही अगले साल होने वाले विधानसभा चुनावों को देखते हुए आगामी दो वर्ष 2022-23 और 2023-24 के लिए नई आबकारी नीति जारी कर दी है। इसमें कोविड को लेकर लगाए गए टैक्स को समाप्त करने के साथ ही अतिरिक्त आबकारी शुल्क में कमी की गई है। पर्यटकों के लिए शराब और बीयर आसानी से उपलब्ध कराने को लेकर जैसलमेर और अन्य पर्यटकों स्थलों पर स्विस टैंट में अब अस्थाई बार लाइसेंस दिए जाएंगे। पर्यटकों को देखते हुए माइक्रो ब्रूवरी उत्पादन को भी बढ़ावा दिया जाएगा।