हर बार नई आबकारी नीति जारी होने पर एक अप्रेल से शराब व बीयर महंगी होती है, लेकिन इस बार शराब-बीयर सस्ती होंगी। बताया जा रहा है कि बीयर पर 20 से 25 रुपए तो अंग्रेजी शराब बोतल पर 40 से 250 रुपए तक की कमी हो सकती है। वहीं शराब अब ग्लास और कैन के बाद फूडग्रेड पेट और मेटल पैकिंग में भी मिलेगी। जिससे शराब और बीयर रखने व ले जाने में आसानी होगी।
राज्य सरकार ने एक दिन पहले ही अगले साल होने वाले विधानसभा चुनावों को देखते हुए आगामी दो वर्ष 2022-23 और 2023-24 के लिए नई आबकारी नीति जारी कर दी है। इसमें कोविड को लेकर लगाए गए टैक्स को समाप्त करने के साथ ही अतिरिक्त आबकारी शुल्क में कमी की गई है। पर्यटकों के लिए शराब और बीयर आसानी से उपलब्ध कराने को लेकर जैसलमेर और अन्य पर्यटकों स्थलों पर स्विस टैंट में अब अस्थाई बार लाइसेंस दिए जाएंगे। पर्यटकों को देखते हुए माइक्रो ब्रूवरी उत्पादन को भी बढ़ावा दिया जाएगा।