Goa घूमने का है प्लान, सरकार ने कर दिया है बड़ा बदलाव, जाने से पहले करें चेक

157
ख़बर सुने

हाइलाइट्स

गोवा में जनवरी से सभी किराए पर मिलने वाले वाहन इलेक्ट्रिक होंगे.
जनवरी के बाद सरकारी वाहन भी इलेक्ट्रिक ही खरीदे जाएंगे.
जी 20 की बैठक में गोवा के सीएम ने की घोषणा.

नई दिल्ली. यदि आप भी गोवा घूमने का प्लान बना रहे हैं तो राज्य के मुख्यमंत्री ने पर्यटकों को लेकर बड़ा ऐलान कर दिया है. अब गोवा घूमने जाने वालों को बेहतरीन एक्सपीरियंस होगा. साथ ही वहां पर किराए पर मिलने वाली सेल्फ ड्रिवन मोटरसाइकिल और कैब को लेकर आपको परेशान नहीं होना पड़ेगा. गोवा के सीएम प्रमोद सावंत ने बुधवार को बड़ी घोषणा करते हुए कहा कि जनवरी 2024 से पूरे राज्य में किराए पर मिलने वाले सभी टूरिस्ट व्हीकल इलेक्ट्रिक होंगे. इन व्हीकल में मोटरसाइकिल और कैब भी शामिल हैं. सीएम के अनुसार गोवा सरकार ने ईवी को बढ़ावा देने के लिए बड़े सुधारों का प्रस्ताव दिया है.

सावंत ने पणजी में भारत की जी20 अध्यक्षता के तहत चल रही चौथी ऊर्जा परिवर्तन कार्यसमूह की बैठक से इतर नीति आयोग द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए यह बात कही. इस कार्यक्रम में भारत के जी20 के शेरपा अमिताभ कांत ने भी हिस्सा लिया. सावंत ने कहा कि राज्यों द्वारा खरीदे गए इलेक्ट्रिक वाहनों (ईवी) की सूची में गोवा चौथे स्थान पर है.

ये भी पढ़ेंः Nexon का लोहा खा गया जंग! अब नहीं रही सुरक्षित कार, Top 5 Safe Cars की लिस्ट में एक भी टाटा की गाड़ी नहीं

जरूरी होगा ऐसा करना
सीएम ने कहा कि अगले साल जनवरी से किराये पर दिए जाने वाले सभी नए पर्यटक वाहन, कैब और मोटरसाइकिल अनिवार्य रूप से इलेक्ट्रिक होंगे. इसी के साथ जनवरी, 2024 से सरकार द्वारा खरीदे जाने वाले नए वाहन भी अनिवार्य रूप से इलेक्ट्रिक होंगे. मुख्यमंत्री ने कहा कि गोवा में प्रति व्यक्ति वाहन स्वामित्व राष्ट्रीय औसत का 4.5 गुना है.

क्या होगा टूरिस्ट को फायदा
गोवा जाने वाले पर्यटकों को इसका सबसे बड़ा फायदा होगा. पर्यटकों को इससे पहले किराए की कार, बाइक या स्कूटर लेने पर उसमें खुद ही पेट्रोल या डीजल डलवाना पड़ता था. ऐसे में गोवा घूमने में उनका काफी खर्च होता था. लेकिन अब इलेक्ट्रिक होने के चलते होटल या फिर किसी अन्य स्‍थान के चार्जिंग स्टेशन पर व्हीकल आसानी से चार्ज किए जा सकेंगे और इसमें खर्च भी काफी कम आएगा. हालांकि गोवा सरकार अब इसके लिए चार्जिंग स्टेशन के इंफ्रास्ट्रक्चर के लिए क्या करने जा रही है इस संबंध में कोई भी जानकारी नहीं दी गई है. माना जा रहा है कि सरकार इसको लेकर भी जल्द ही बड़ी घोषणा करने के साथ ही काम भी शुरू करेगी और पर्यटकों की सुविधा को देखते हुए पेट्रोल पंप की तरह से ही चार्जिंग स्टेशनों की भी स्‍थापना की जाएगी. इससे गोवा आने वाले पर्यटक आसानी से किराए पर लिए गए अपने वाहनों को चार्ज कर सकेंगे.

Tags: Auto News, Car Bike News, Electric Car, Electric Scooter, Electric vehicle, Goa

.