हिसारएक घंटा पहले
- कॉपी लिंक
मौके पर खड़ा दुर्घटनाग्रस्त बाइक।
हिसार की गुरु जंभेश्वर यूनिवर्सिटी में आज सुबह कार और बुलेट की टक्कर में एक स्टूडेंट्स की मौत हो गई। मृतक सूरज भिवानी के तोशाम के पास सांगवान गांव का रहने वाला है। वह यूनिवर्सिटी में BSC द्वितीय वर्ष का छात्र था। परिवार में उसकी मां- बाप और एक बहन है। उसने कल ही दिल्ली से बुलेट खरीदकर मंगवाया था। आज अगले दिन ही उसका एक्सीडेंट हो गया। उसके पिता पुलिस में तैनात है।
जानकारी अनुसार BSC का स्टूडेंट्स सूरज और उसका दोस्त अपने अपने बाइक पर जा रहे थे। इसी दौरान टीचिंग ब्लॉक नंबर सात के पास आगे चल रही कार मुडने लगी तो दूसरे स्टूडेंट्स ने अपनी बाइक निकाल ली। लेकिन जब सूरज निकालने लगा तो वह पीछे टकरा गई।
इस कार से टकराया सूरज का बुलेट
सूरज के बाइक से नीचे गिरने पर उसके सिर और मुंह पर गहरी चोटे लगी। वह अचेत हो गया। स्टूडेंट्स उसे इलाज के लिए सिविल अस्पताल लेकर पहुंचे। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। यूनिसर्विटी ने मृतक के परिवार को हादसे की सूचना दे दी। शव सिविल अस्पताल की मोर्चरी में रखा हुआ है।
.