ग्रेटर नोएडा के थाना सूरजपुर क्षेत्र स्थित पाली गांव के रहने वाला रोबिन मोनिका से बेहद प्यार करता था। मोनिका की शादी के बाद भी उनका प्यार कम नहीं हुआ था। मोनिका जब भी बुलाती वह बिना कोई सवाल किए पहुंच जाता था। 27 फरवरी की रात को भी मोनिका ने फोन कर बुलाया था। जहां मोनिका ने अपने परिजनों के साथ मिलकर राेबिन की हत्या कर दी।
दरअसल, रोबिन ग्रेटर नोएडा के थाना सूरजपुर क्षेत्र स्थित पाली का रहने वाला था और उसकी प्रेमिका मोनिका भी इसी गांव की निवासी है। दोनों एक-दूसरे से बेइंतहा मोहब्बत करने लगे थे, लेकिन इस बीच मोनिका की शादी इमलिया निवासी अरुण कुमार से हो जाती है। उसके बाद भी ये एक दूसरे को नहीं छोड़ते हैं। जब-जब मोनिका अपने मायके आती तो रोबिन से जरूर मिलती। रोबिन भी मोनिका से जुदा नहीं होना चाहता था। मोनिका जहां भी उसे बुलाती, वह वहां पहुंच जाता था। इसी बात की भनक मोनिका की मां और भाइयों को लगी और यही वजह उसकी मौत का कारण बनी। फिलहाल मोनिका अपने पति के साथ ग़ाज़ियाबाद के गांव भोजपुरा में रह रही थी। बीते हफ्ते ही मोनिका गाज़ियाबाद से अपने मायके गांव आई थी। फिर उसने छिप छिपाकर रोबिन से मुलाकात की, लेकिन परिजनों को पता लग गया।

साथ जीने-मरने की कसम खाने वाली प्रेमिका के प्रेमी रोबिन को क्या पता था कि उसकी जान की दुश्मन कोई और नहीं, बल्कि जिससे वह प्यार करता है वही एक दिन उसकी जान ले लेगी। दअरसल बीते 27 फरवरी को ग्रेटर नोएडा के थाना सूरजपुर क्षेत्र के पाली गांव निवासी रोबिन की हत्या कर शव को नहर में फेंक दिया गया था। पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू की तो बेहद चौंकाने वाला मामला निकला। पुलिस ने अब इस मामले में दो महिलाओं समेत 6 आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। पुलिस के अधिकारियों का कहना है कि रोबिन को पहले उसकी प्रेमिका मोनिका ने किसी काम के बहाने घर बुलाया और फिर उसके मुंह में कपड़ा ठूंस हत्या कर शव को एक कार में डालकर मोनिका के भाइयों ने नहर में फेंक दिया। पुलिस ने शव सहित घटना में प्रयुक्त सभी सामान को भी बरामद कर लिया है।
यह भी पढ़ें- कानपुर देहात में बीजेपी नेता की पीट-पीटकर हत्या, सरकारी जमीन पर कब्जे का कर रहे थे विरोध

पुलिस के आलाधिकारियों ने बताया कि एफआईआर और शक के आधार पर मोनिका व उसके परिजनों को थाने बुलाकर एक-एक करके पूछताछ की गई तो रोबिन की हत्या को लेकर शक और ज्यादा गहरा हुआ। इसके बाद सख्ती से पूछताछ की तो मोनिका समेत मां अंजू, भाई-सागर, रवि, सुबोध और मनीष ने पूरा राज उगल दिया। जिसके बाद पुलिस ने माेनिका और उसकी मां समेत सभी 6 आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
यह भी पढ़ें- बीमार पत्नी की हत्या कर पति ने ट्रेन के आगे कूदकर दे दी जान, मरने से पहले मां को फोन पर बताई थी ये बात

इसके बाद मोनिका के परिजन रोबिन की हत्या करने का प्लान बनाया। प्लान के मुताबिक वह दिन भी आ जाता है, जिस दिन रोबिन की हत्या की जाने वाली थी। बीते 27 फरवरी मोनिका ने रोबिन को फोन किया और कहा कि एक जरुरी काम है, जो तुम ही कर सकते हो घर आ जाओ। कुछ ही देर में रोबिन मोनिका के घर पहुंचता है। मोनिका के तीनों भाई रवि, सागर, सुबोध, मां अंजू और मोनिका उस वक़्त घर पर मौजूद थे। वे रोबिन को कमरे में ले गए और उसके मुंह में कपड़ा ठूंसकर हाथ-पैर बांध दिए। इसके बाद पास में पड़ी एलईडी की केबिल से रोबिन का गला घोटकर हत्या कर दी। रोबिन की मौत के बाद उसके शव को कार की डिग्गी में डालकर मनीष, सागर, रवि, और सुबोध कोट गांव की पास नहर में फेंक दिया और रोबिन का मोबाइल तोड़कर घटना में प्रयुक्त केबिल के साथ नहर के पास झाड़ियों में छिपाकर घर लौट आए।




