Fortuner तो कहीं मुकाबले में ही नहीं, Land Rover से टक्कर लेने जा रही Hyundai

181

हाइलाइट्स

सांता फे 2.5 लीटर के पेट्रोल इंजन के साथ आएगी.
कार में हाईब्रिड टेक्नोलॉजी दी जा सकती है.
वहीं प्लगइन हाईब्रिड वेरिएंट भी लॉन्च हो सकता है.

नई दिल्ली. एसयूवी सेगमेंट की जब भी देश में बात होती है तो पहला नाम फॉर्च्यूनर (Toyota Fortuner) का ही आता है. अपने शानदार लुक्स और दमदार परफॉर्मेंस के चलते टोयोटा की इस एसयूवी ने इंडियन मार्केट पर अपना पूरा कब्जा जमा रखा है. नेता हो या अभिनेता फॉर्च्यूनर ऐसी गाड़ी है जो सभी के गैराज में जरूर दिखती है. हालांकि ऐसा नही है कि देश में और कोई एसयूवी नहीं है या इससे बेहतर और कुछ नहीं है लेकिन इस कार ने अपनी परफॉर्मेंस के दम पर सस्ती हो या महंगी इस सेगमेंट की हर गाड़ी को पछाड़ रखा है. इसका मुकाबला करने के लिए कई गाड़ियां आईं और गईं, इसका कुछ नहीं बिगाड़ सकीं. लेकिन अब इंडियन ऑटो मार्केट में एसयूवी को लेकर एक बड़ा बदलाव दिखने वाला है. कोरियन ऑटोमोबाइल कंपनी ह्युंडई इस सेगमेंट में फॉर्च्यूनर से एक कदम आगे का सोच रही है. कंपनी अपनी एक पुरानी एसयूवी को पूरी तरह से नए कलेवर में पेश करने जा रही है. अब इसकी टक्कर फॉर्च्यूनर से नहीं होगी. ये सीधे लैंड रोवर जैसी प्रीमियम एसयूवी से टक्कर लेगी.

दरअसल ह्युंडई Santa Fe की नई जनरेशन लॉन्च करने जा रही है. लैंड रोवर डिफेंडर (Land Rover Defender) की ही तरह बॉक्सी डिजाइन में आ रही ह्युंडई की इस एसयूवी का अगस्त में ग्लोबली अनवील किया जाएगा. इस साल के आखिर तक कार को यूएसए में लॉन्च कर दिया जाएगा. वहीं इंडियन मार्केट में ये एसयूवी 2024 में दस्तक देगी. आइये जानते हैं क्या खास होगा ह्युंडई सांता फे में.

ये भी पढ़ेंः Nexon का लोहा खा गया जंग! अब नहीं रही सुरक्षित कार, Top 5 Safe Cars की लिस्ट में एक भी टाटा की गाड़ी नहीं

बेस्ट टेक्नोलॉजी का इंजन
ह्युंडई कार को हाईब्रिड और प्लग इन हाईब्रिड इंजन के साथ बाजार में उतार सकती है. कार में 2.5 लीटर का दमदार पेट्रोल इंजन दिया जाएगा. ये ट्विन टर्बो इंजन होगा. वहीं हाईब्रिड होने के चलते कार की पावर तो शानदार होगी ही साथ ही इसका माइलेज भी काफी बेहतर मिलेगा. हालांकि कंपनी ने इस संबंध में कोई खुलासा नहीं किया है लेकिन माना जा रहा है कि अगस्त में इस संबंध में सभी जानकारियां दे दी जाएंगी.

बॉक्सी होगा डिजाइन
सांता फे का अब तक आ रहे मॉडल से बिल्कुल अगल कंपनी ने इसको बॉक्सी डिजाइन दिया है. कार में एच शेप में एलईडी और डीआरएल का सेटअप मिलेगा. साथ ही कार का व्हीलबेस भी काफी बढ़ा दिया गया है. वहीं बंपर पर एयरडैम देखने को मिलेंगे. टेल लैंप को भी एच की शेप में ही डिजाइन किया गया है. इसी के साथ बल्की बॉडी क्लैडिंग और मल्टी स्पोक अलॉय व्हील इसमें होंगे.

प्रीमियम फील के साथ इंटीरियर
कार को किसी भी लिहाज से कमतर नहीं बनाया गया है. इसका इंटीरियर काफी प्रीमियम फील देगा. कार की अपहोल्‍स्ट्री लाइट बेज कलर में है. इसी के साथ फोल्डेबल डिस्‍प्ले, बड़ा इंफोटेनमेंट सिस्टम और फुली डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर भी देखने को मिलेगा. हालांकि इसके स्पेसिफिकेशंस अभी नहीं बताए गए हैं. वहीं कार में इस बार थ्री रो सिटिंग देखने को मिलेगी जो इसे 6 और 7 सीटर ऑप्‍शन में कंवर्ट करेगी.

Tags: Auto News, Car Bike News, Hyundai

.