हाइलाइट्स
हुंडई एक्सटर की सीधी टक्कर टाटा पंच से होगी.
टाटा पंच सेफ्टी के मामले में काफी दमदार है.
एक्सटर में ESC फीचर बेस ट्रिम से मिलता है.
नई दिल्ली. हुंडई मोटर इंडिया (HMIL) ने हाल ही में अपनी माइक्रो एसयूवी हुंडई एक्सटर लॉन्च की है. Hyundai Exter की भारत में सीधी टक्कर टाटा पंच से होगी. एक्सटर अपने सेगमेंट में ऐसी पहली कार है जो 6 एयरबैग स्टैंडर्ड के साथ आती है. इसके अलावा बेस ट्रिम से ही इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल सिस्टम का ऑप्शन मिलता है.
अब बात करते हैं कि कई धांसू और सेगमेंट फर्स्ट फीचर्स से लोडेड इस कार की सेफ्टी की. यह कार सही मायने में कितनी सेफ है इस बारे में अभी जानकारी सामने नहीं आई है, लेकिन, कंपनी का मानना है कि इस कार को NCAP टेस्टिंग में बढ़िया रेटिंग मिलने वाली है. जैसा कि हमने आपको पहले बताया कि इस कार में ESC का ऑप्शन मिलता है जो ग्लोबल न्यू कार असेस्मेंट प्रोग्राम क्रैश टेस्ट में अच्छा स्कोर करने में मदद कर सकता है.
यह भी पढ़ें : जुलाई में मारुति ने की डिस्काउंट की बारिश, ऑल्टो, वैगनआर, सिलेरियो सब मिल रही सस्ती
‘सेफर कार फॉर इंडिया प्रोग्राम’
ग्लोबल NCAP ने हाल ही में सेफ्टी टेस्ट प्रोटोकॉल्स में बदलाव किए हैं. कंपनी ने अपने ‘सेफर कार फॉर इंडिया प्रोग्राम’ के तहत अपने प्रोटोकॉल्स को रिवाइज किया है. 5 स्टार सेफ्टी रेटिंग के लिए ESC फीचर मेंडेटरी कर दिया है.
यह भी पढ़ें : हो जाएं तैयार, आ रही 8 सीटों वाली नई अर्टिगा, लुक के साथ नाम भी बदलेगा
सेफ्टी फीचर्स पर कंपनी को भरोसा
हुंडई इंडिया का कहना है कि उसकी नज़र एक्सटर के लिए ‘अच्छी NCAP रेटिंग’ पर है. HMIL के COO ने तरूण गर्ग ने कहा, ‘एक्सटर के साथ कंपनी का फोकस सेफ्टी पर रहा है, और स्टैंडर्ड के रूप में 6 एयरबैग और बेस ट्रिम से ईएससी ऑप्शन के साथ हमने कई बदलाव किए हैं, इन फीचर्स के साथ हमारी NCAP रेटिंग अच्छी होगी.’ एक्सटर के लिए टाटा पंच को टक्कर देना आसान नहीं होगा क्योंकि इस कार सेफ्टी के लिए 5 स्टार रेटिंग मिल चुकी है.
.
Tags: Auto News, Car Bike News, Hyundai
FIRST PUBLISHED : July 13, 2023, 14:07 IST
.