सनकी दामाद ने दी धमकी, साली से शादी करा दो वरना सबको गोली मार दूंगा, जानिए क्या है पूरा मामला

235

साली से शादी करा दो वरना पूरे परिवार को गोली मार देने की धमकी देने वाले सनकी दामाद को गया की बांकेबाजार पुलिस ने रविवार को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने सनकी दामाद रवि विश्वकर्मा को मेडिकल थाने के सोहनबिगहा स्थित उसके घर से गिरफ्तार किया।

घरेलू विवाद में दामाद ने सास को मारी गोली - mother in law shot dead by son  in law in family dispute in delhi - AajTak

बता दें कि बांकेबाजार थाने के तिलैया कुंभी गांव के रहने वाले लड़की के पिता शिव विश्वकर्मा ने बांकेबाजार थाने में अपने बड़े दामाद रवि विश्वकर्मा पर एफआईआर दर्ज कराई थी।

gaya news saali se shadi karwa do warna sabko goli maar dunga police ne  sanki damad ko kiya arrest - साली से शादी करा दो वरना सबको गोली मार दूंगा....पुलिस  ने धमकी

प्राथमिकी में बताया गया था कि उनका दमाद अपनी साली अर्थात मेरी बेटी से शादी करने की लगातार धमकी दे रहा है। साली की जबरन अश्लील तस्वीरें खींचकर सोशल मीडिया- फेसबुक और व्हाट्सएप पर वायरल कर दी हैं। साथ ही, देसी कट्टा दिखाकर पूरे परिवार को गोली मार देने की धमकी देता है। इसी धमकी की वजह से लड़की के पिता अपने पूरे परिवार के साथ किसी अज्ञात स्थान पर जीवन बिता रहे थे।