नेशनल हाईवे पर गाड़ी चलाना आज से महंगा हो जाएगा। नेशनल हाईवे ने बढ़ी हुई टोल दरों को लागू करने की अनुमति दे दी है। राज्य में अब नेशनल हाईवे पर चलने के लिए एक अप्रेल से पांच प्रतिशत से 13 प्रतिशत तक टोल ज्यादा देना होगा। छोटी कारों से लेकर भारी वाहनों तक सभी को ज्यादा टोल देना होगा। प्रदेश में करीब 82 टोल प्लाजा पर टोल की दरों में बढ़ोतरी हुई है।
जयपुर जिले में सबसे ज्यादा वृद्धि मनोहरपुर-दौसा हाईवे पर
जयपुर जिले में सबसे ज्यादा वृद्धि मनोहरपुर-दौसा हाईवे पर हुई है। यहां टोल आठ प्रतिशत से लेकर 13 प्रतिशत तक टोल बढ़ा है। जयपुर रिंग रोड समेत जिले से निकलने वाले एकाध नेशनल हाईवे को छोड़कर सभी पर टोल की दरें बढ़ी हैं। जयपुर-दिल्ली नेशनल हाईवे पर टोल की दरें एक सितम्बर से बढ़ेंगी।
जयपुर जिले से गुजर रहे नेशनल हाईवे पर कितना टोल बढ़ा
जयपुर रिंग रोड-
हिंगोनिया टोल- पांच से बीस रुपए तक बढ़ोतरी
सीतारामपुरा टोल- पांच से बीस रुपए ज्यादा देने होंगे।
जयपुर-देवली नेशनल हाईवे
बरखेड़ा टोल- दस से 55 रुपए की बढ़ोतरी
सोनावा टोल- दस से 55 रुपए की बढ़ोतरी
मनोहरपुर-दौसा नेशनल हाइवे
नेकावाला टोल- पांच से बीस रुपए की बढ़ोतरी
जयपुर-रींगस नेशनल हाइवे
टाटियावास टोल- पांच से चालीस रुपए तक की बढ़ोतरी