हाइलाइट्स
क्रेटा की कीमत पर लाॅन्च हुई जबर्दस्त एसयूवी.
कंपनी ने फेसलिफ्ट माॅडल में दिए भर-भरकर फीचर्स.
अब आ रही 17 एडीएएस फीचर्स के साथ.
नई दिल्ली. भारतीय कार बाजार में मिड-साइज एसयूवी का जलवा बढ़ता ही जा रहा है. यही वजह है कि ज्यादातर कंपनियां इसी सेगमेंट में अपनी गाड़ियां लॉन्च कर रही हैं. हाल ही में किआ मोटर्स ने सेल्टोस एसयूवी के अपडेटेड मॉडल को लॉन्च किया है जो अब बेहतर डिजाइन और कई नए फीचर्स के साथ आ रही है. ये एसयूवी लोगों को इतनी पसंद आ रही है कि कई लोग इसे खरीदने के लिए क्रेटा की बुकिंग कैंसिल कर रहे हैं. हालाँकि, हुंडई क्रेटा अपने सेगमेंट में टॉप सेलिंग एसयूवी है, लेकिन फीचर्स के मामले में नई सेल्टोस ने सारा खेल ही पलटकर रख दिया है.
नई सेल्टोस (2023 Kia Seltos) 4 जुलाई को भारत में लॉन्च हुई थी और 15 अगस्त तक इसे 31,716 यूनिट्स की बुकिंग मिल गई थी. इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि ये एसयूवी ग्राहकों को कितनी पसंद आ रही है. देखा जाए तो इसे हर दिन औसतन 1,057 यूनिट्स की बुकिंग मिली है. इसमें सबसे ज्यादा बुकिंग इसके टॉप ट्रिम को मिल रही है. किआ सेल्टोस को बुक करने वाले 19 प्रतिशत ग्राहकों ने प्योर ऑलिव कलर को बुक किया है. किआ सेल्टोस में अब एडवांस ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम ( ADAS) जैसे जरूरी सेफ्टी फीचर के साथ भी आ रही है. इस वजह से ये सेफ्टी के मामले में क्रेटा से एक कदम आगे निकल चुकी है. आइये जानते हैं क्या खास है नई सेल्टोस में…
कीमत और वेरिएंट
नई किआ सेल्टोस को 10.89 लाख रुपये से 19.99 लाख रुपये की एक्स-शोरूम कीमत में पेश किया गया है. इसे तीन ट्रिम में लाया गया है जिसमें एक्स-लाइन, जीटी-लाइन और टेक-लाइन शामिल हैं. इसमें पहले की तरह दो पट्रोल और एक डीजल इंजन का विकल्प मिल रहा है. नई किआ सेल्टोस का मुकाबला सीधे तौर पर मारुति ग्रैंड विटारा, हुंडई क्रेटा और टाटा हैरियर से है.
किआ सेल्टॉस फेसलिफ्ट में कई सेफ्टी फीचर्स भी दिए गए हैं.
फीचर्स हैं शानदार
सेल्टोस के फेसलिफ्ट वर्जन में कंपनी ने भर-भर कर फीचर्स दे दिए हैं. इसमें एलईडी प्रोजेक्टर हेडलैंप, 18-इंच अलॉय व्हील्स, फैब्रिक सीट्स, फ्रंट मैप लैंप, रियर रूम लैंप, शार्क फिन एंटिना, पैनारोमिक सनरूफ, 10.25-इंच टीएफटी इंस्ट्रुमेंट डिस्प्ले, गियर शिफ्ट इंडिकेटर, ऑल पाॅवर विंडो, रियर एसी वेंट, ड्राइवर सीट हाइट एडजस्टमेंट, सीट बेल्ट हाइट एडजस्टमेंट, वेन्टीलेटेड सीट, बोस स्पीकर और क्रूज कंट्रोल जैसे फीचर्स शामिल हैं. इसके अलावा अब इसमें ADAS लेवल-2 भी मिल रहा है जो कि 17 एडवांस फीचर्स के साथ आता है. इसके ADAS फीचर्स में अडाप्टिव क्रूज कंट्रोल, लेन डिपार्चर वार्निंग, ब्लाइंड स्पॉट डिटेक्शन जैसे कई सेफ्टी फीचर्स शामिल हैं. टॉप वेरिएंट में यह एसयूवी 6 एयरबैग से भी लैस है.
इंजन भी है पॉवरफुल
सेल्टोस में 1.5 लीटर पेट्रोल, 1.5-लीटर टर्बो पेट्रोल और 1.5-लीटर डीजल इंजन का विकल्प मिलता है. कंपनी ने पिछले वर्जन में मिलने वाले 1.4-लीटर पेट्रोल इंजन को हटा दिया है. नया इंजन अब 158 बीएचपी की पॉवर और 253 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है. इसमें मैनुअल, ऑटोमैटिक और डीसीटी गियरबॉक्स का ऑप्शन मिलता है. जानकारी के मुताबिक, पेट्रोल वेरिएंट में सेल्टोस की माइलेज 18-20 किलोमीटर प्रति लीटर के आस-पास हो सकती है.
.
Tags: Hyundai, Kia motors, Kia Motors India, SUV
FIRST PUBLISHED : August 25, 2023, 10:52 IST
.