CM मनोहर का सिरसा दौरे का दूसरा दिन: साइक्लोथॉन को दिखाई हरी झंडी; 14 KM नशे के खिलाफ चलेगी साइकिल, 25 को करनाल में समापन

47

चंडीगढ़12 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

हरियाणा सीएम मनोहर लाल ने साइक्लोथॉन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल इन दिनों सिरसा दौरे पर हैं। दौरे के दूसरे दिन उन्होंने नशे के खिलाफ शुरू हुए साइक्लोथॉन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। जिले में नशे के खिलाफ युवा 14 किलोमीटर तक साइकिल चलाकर लोगों को जागरूक करेंगे। मुख्यमंत्री के द्वारा शुरू किए गए साइक्लोथॉन का समापन CM सिटी करनाल में 25 सितंबर को किया जाएगा।

एक सितंबर को मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने करनाल में हरी झंडी दिखा कर यात्रा को रवाना किया था।

जनसंवाद कार्यक्रम के दौरान सीएम मनोहर लाल के साथ बैठे गोपाल कांडा।

जनसंवाद कार्यक्रम के दौरान सीएम मनोहर लाल के साथ बैठे गोपाल कांडा।

साइकिल चलाकर पहुंचे CM

सिरसा में इस कार्यक्रम में शामिल होने के लिए मुख्यमंत्री मनोहर लाल स्वयं साइकिल चलाकर पहुंचे। इस दौरान सीएम ने कहा कि नशा मुक्त हरियाणा बनाना सरकार का लक्ष्य है। युवाओं को सकारात्मक दिशा की तरफ़ आगे ले जाना होगा। मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जन्मदिवस की हार्दिक शुभकामनाएं भी दीं। कहा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सपनों का भारत बनाने में लगातार केंद्र सरकार के साथ मिलकर काम कर रही है हरियाणा सरकार।

सिरसा की गलियों का होगा सर्वे

मुख्यमंत्री ने सिरसा शहर की गलियों के सर्वे करने के आदेश दिए हैं। अतिरिक्त उपायुक्त (एडीसी) की अध्यक्षता में एक तीन सदस्यीय कमेटी सर्वे का काम करेगी और 15 दिनों में अपनी रिपोर्ट सौंपेगी। मुख्यमंत्री ने शनिवार को चौ. देवीलाल विश्वविद्यालय के ऑडिटोरियम में जनसंवाद कार्यक्रम के दौरान यह आदेश दिए।मुख्यमंत्री के समक्ष सिरसा शहर में पानी की सप्लाई और सीवरेज डालने के उपरांत गली के खराब होने की शिकायत आई थी। इस पर मुख्यमंत्री ने कड़ा संज्ञान लिया और सर्वे के लिए कमेटी बनाने के आदेश दिए।

सिरसा में सिंचाई परियोजनाओं का शिलान्यास करते मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्‌टर।

सिरसा में सिंचाई परियोजनाओं का शिलान्यास करते मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्‌टर।

सिरसा में एक एकड़ में बनेगा सांझा बाजार

मुख्यमंत्री ने कहा कि स्वयं सहायता समूह की महिलाओं द्वारा तैयार किए जा रहे उत्पादों की बिक्री के लिए उन्हें शहर में एक प्लेटफार्म दिया जाएगा। उन्होंने उपायुक्त को निर्देश दिए कि वे शहर में एक या दो एकड़ भूमि चिन्हित करके साझा बाजार बनाएं और इनमें 50 से 100 पोटा केबिन बनवाएं। ये पोटा केबिन स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को उत्पाद की बिक्री के लिए दिए जाएंगे।

खबरें और भी हैं…

.