जम्मू कश्मीर में पुलिस भर्ती घोटाले को लेकर सीबीआई ने 33 ठिकानों पर मारी रेड से मचा हड़कम्प
हरियाणा के सीएम सिटी करनाल में सीबीआई ने की छापेमारी
वायरल हरियाणा डेस्क ,
जम्मू कश्मीर में इसी वर्ष हुई पुलिस एसआई भर्ती घोटाले की जांच अब तेज हो चकी है इसी जांच के तहत आज सीबीआई के द्वारा देश भर में 33 अलग अलग ठिकानों पर रेड की गई है। इस रेड के बाद देश के कई शहरों में हडकम्प मच गया है। एसआई भर्ती घोटाले के मामले में सीबीआई के द्वारा जम्मू , श्रीनगर , हरियाणा , गांधीनगर , गाजियाबाद , बेंगलुरू व दिल्ली में कई अलग अलग शहरों में एक साथ रेड डाली गई। यह छापेमारी जम्मू कश्मीर पुलिस , डीएसपी व सीआपीएफ के अधिकारियों के ठिकानों पर जारी है। जांच एजेंसी के द्वारा इस भर्ती घोटाले में बरती गई अनियमितताओं के लिए पिछले महिनें भी लगभग तीस जगह छापेमारी की गई थी।
सीबीआई के द्वारा करनाल के सैक्टर 9 में भी एक घर पर रेड डाली गई। जिसमें सुबह लगभग सात बजे टीम के द्वारा छापेमारी शुरू कर दी गई थी । जिसमें घर में मौजूद किसी भी सदस्य को घर के बाहर आने जाने की मनाही कर दी गई व घर के मुख्य गेट को भी बंद कर सभी दस्तावेजों की जांच शुरू की गई। खबर लिखे जाने तक टीम घर के अंदर ही जांच में जुटी हुई थी , इस दौरान एजेंसी के किसी भी सदस्य ने मीडिया से कोई बातचीत नही की।
सीबीआई के द्वारा करनाल के सैक्टर 9 में भी एक घर पर रेड डाली गई। जिसमें सुबह लगभग सात बजे टीम के द्वारा छापेमारी शुरू कर दी गई थी । जिसमें घर में मौजूद किसी भी सदस्य को घर के बाहर आने जाने की मनाही कर दी गई व घर के मुख्य गेट को भी बंद कर सभी दस्तावेजों की जांच शुरू की गई। खबर लिखे जाने तक टीम घर के अंदर ही जांच में जुटी हुई थी , इस दौरान एजेंसी के किसी भी सदस्य ने मीडिया से कोई बातचीत नही की।
क्या है पूरा मामला –
सेवा चयन बोर्ड ने जम्मू कश्मीर पुलिस में एसआई के पदों के लिए 27 मार्च को एक लिखित परीक्षा ली थी जिसके परिणाम 4 जून को घोषित कर दिए गए थे लेकिन जम्मू कश्मीर सरकार ने परीक्षा में अनियमितता के आरोप लगाते हुए 33 लोगों के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई थी ओर जांच कमेटी का गठन किया गया। कमेटी ने अपने ब्यान में बताया कि आरोपी जेकेएसएसबी , बेंगलुरू स्थित निजी कम्पनी , लाभार्थी उम्मीद्वारों और अन्य अधिकारियों द्वारा भर्ती में भारी अनियमितता बरती गई । साथ ही यह भी आरोप लगाया कि जम्मू , राजौरी व सांबा जिलों के चयनित उम्मीदवारों का प्रतिशत असामान्य रूप से जयादा था ।
ये हैं भर्ती घोटाले के आरोपी –
मामले के आरोपियों में पलौरा के बीएसएफ फ्रंटियर मुख्यालय के चिकित्सा अधिकारी डॉ. करनैल सिंह, जम्मू-कश्मीर पुलिस के अधिकारी एएसआई अशोक कुमार, पूर्व सीआरपीएफ अधिकारी अश्विनी कुमार भी शामिल हैं. इनके अलावा, ‘एडुमैक्स क्लासेस अखनूर’ के मालिक अविनाश गुप्ता, कोचिंग के प्रबंधक अक्षय कुमार, टीचर रोशन ब्राल, जम्मू और कश्मीर प्रशासनिक सेवा के तत्कालीन सदस्य नारायण दत्त, जम्मू और कश्मीर सेवा चयन बोर्ड के तत्कालीन अवर सचिव बिशन दास, जेकेएसएसबी की तत्कालीन अनुभाग अधिकारी अंजू रैना, बेंगलुरु के मेरिटट्रैक सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड के नाम आरोपियों में हैं ।