Breaking: सेना का हेलीकॉप्टर कुन्नूर में क्रैश, सीडीएस जनरल विपिन राउत सहित कुल 14 लोग थे सवार

162

Helicopter Crash : तमिलनाडु के कुन्नूर में आर्मी का हेलिकॉप्टर क्रैश हो गया। जिसमें सीडीएस बिपिन रावत (Bipin Rawat) के साथ उनकी पत्नी भी मौजूद थे। इस हेलीकॉप्टर में कुल 14 लोग सवार थे। जिसमें से 4 लोगों की मौत हो गई है और 3 घायल हो गए। हेलीकॉप्टर क्रैश होने के बाद स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और मदद शुरू कर दी। वायुसेना के Mi-17V5 हेलीकॉप्टर में सवार चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ बिपिन रावत को अस्पताल लेकर जाया गया है। हेलीकॉप्टर तमिलनाडु के कन्नूर के पास दुर्घटनाग्रस्त हुआ। घटना की वजह का पता लगाने के लिए जांच के आदेश दे दिए गए हैं। इस हेलीकॉप्टर में कुल 12 लोग सवार थे, जिनमें 5 लोगों की स्थिति गंभीर है।

वहीं तमिलनाडु में सेना के हेलीकॉप्टर के क्रैश होने के बारे में प्रधानमंत्री मोदी को ब्रीफिंग दी गई। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने उन्हें इस बारे में जानकारी दी। तमिलनाडु के कून्नूर में सेना का एक Mi-17 हेलीकॉप्टर बुधवार की दोपहर क्रैश हो गया जिसमें सीडीएस बिपिन रावत और उनकी पत्नी मधुलिका रावत भी मौजूद थे। इसके साथ ही, इस हेलीकॉप्टर में हवलदार सतपाल, एस. एल. लिड्डर, लेफ्टिनेंट कर्नल हरजिंदर सिंह समेत कुल 14 लोग सवार थे।