सेना की बस 90 फीट ऊंचाई से श्योक नदी में गिरी, सात जवानों की जान गई, 19 गंभीर रूप से घायल

133

इस हादसे को लेकर अभी सेना की तरफ से भी आधिकारिक बयान नहीं जारी किया गया है। शुरुआती जानकारी के मुताबिक, जवानों की बस ट्रांजिट कैंप से सब सेक्टर हनीफ के अग्रिम स्थान की ओर जा रही थी। हादसे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी दुख जताया है।

ladakh: Seven Armymen die in Ladakh road mishap, 19 injured | India News - Times of India

लद्दाख के तुरतुक सेक्टर में शुक्रवार को भीषण सड़क हादसे में सेना के सात जवानों की मौत हो गई। हादसे में 19 जवान गंभीर रूप से घायल भी हुए हैं। घायलों का अस्पताल में इलाज चल रहा है। लेह पुलिस ने बताया कि ड्राइवर अहमद शाह का बस से नियंत्रण हट जाने की वजह से बस (JK10 6245) लारगिब, पछतांग के पास सड़क से लगभग 80-90 फुट नीचे श्योक नदी में गिर गई।

घटना की सूचना मिलने पर लेह पुलिस, सेना और स्थानीय लोगों ने बचाव अभियान चलाया। घायलों को एयरलिफ्ट कर चंडी मंदिर कमांड हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है। इस संबंध में नुब्रा पुलिस स्टेशन में संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।

थोइसे से करीब 25 किमी दूर हुई दुर्घटना

लेह जिले के नुब्रा क्षेत्र में थोइसे से करीब 25 किमी दूर स्थित तुरतुक सेक्टर में सुबह करीब नौ बजे यह हादसा हुआ। बताया जा रहा है कि 26 सैनिकों की टीम वाहन से परतापुर ट्रांजिट कैम्प से हनीफ सब-सेक्टर में स्थित एक अग्रिम स्थान की ओर जा रही थी। दुर्घटना में सात जवानों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 19 जवान गंभीर रूप से घायल हो गए।

तेजी से चलाया गया बचाव अभियान

जानकारी के मुताबिक, हादसे के बाद तेजी से बचाव अभियान चलाया गया। जवानों को परतापुर के 403 फील्ड अस्पताल पहुंचाया गया था और लेह से सर्जिकल टीमों को परतापुर भेजा गया। गंभीर रूप से घायल जवानों को एयरलिफ्ट कर वेस्टर्न कमांड भी भेजा जा सकता है।

ये हुए शहीद…

तुर्तुक हादसे में शहीद हुए भारतीय सेना के सात जवानों में सूबेदार शिंदे विजय राव सरजेराव, नायब सब गुरुदयाल साहू, हवलदार एमडी सैजल टी, नायक संदीप पाल, जादव प्रशांत शिवाजी और रामानुज कुमार, लांस नायक बप्पादित्य खुटिया शामिल हैं।

PM Modi Laments Death Of 7 Soldiers In Ladakh, Says- We Lost Brave Soldiers Of Army | PM Modi Expresses Grief Over Death Of 7 Soldiers In Ladakh, Says We Lost Brave

पीएम मोदी ने जताया दुख

सड़क हादसे में जवानों की मौत पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी दुख जताया है। उन्होंने ट्वीट कर कहा, ”लद्दाख में बस दुर्घटना की सूचना सुनकर बहुत दुखी हूं, जिसमें वीर जवानों ने अपनी जान गंवाई है। मेरी संवेदनाएं शोक-संतप्त परिजनों के साथ हैं। मैं घायलों के जल्द से जल्द स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं। प्रभावित लोगों की मदद के लिए हर संभव मदद की जा रही है।”