युवक ने लगाई फांसी, सुसाइड नोट में मां से मांगी माफी और लिखा पत्नी न देखे चेहरा, जानें मामला

136

ससुराल से वापस आने के बाद एक युवक ने फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। उसका शव कमरे में फंदे से लटकता हुआ मिला। परिजनों ने दरवाजा तोड़कर शव को नीचे उतारा।

Suicide rates rise sharply in Tanzania amid economic, social woes

युवक की ओर से लिखा गया सुसाइड नोट भी बरामद हुआ है। उनके आत्महत्या के लिए पत्नी के चाचा-चाची को जिम्मेदार ठहराया है। इस के साथ लिखा है कि उसकी पत्नी उसकी सूरत देखने के लिए भी न आए। वहीं पत्र में मां से माफी मांगी गई है क्योकि वह उनके बुढ़ापे की लाठी नहीं बन पाया।

Suicide kills more people than war every year: Survey | Lifestyle News,The  Indian Express

कमरे से बरामद हुआ सुसाइड नोट

रामगढ़ थाना क्षेत्र अंतर्गत सैलई निवासी 23 वर्षीय मोहन सिंह ने फांसी लगा दी। शुक्रवार को जब वह काफी देर तक कमरे से बाहर नहीं आया तो मां गीता देवी ने आवाज लगाई। जवाब न मिलने पर अंदर झांककर देखा तो मोहन का शव फंदे से लटक रहा था। बेटे का शव देख मां चिल्लाने लगी। अन्य परिजनों के वहां पहुंचने पर शव को दरवाजा तोड़कर नीचे उतारा गया। इसी बीच मामले की सूचना पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने कमरे की छानबीन की तो सुसाइड नोट बरामद हुआ। इस नोट में मौत के लिए पत्नी के चाचा-चाची को जिम्मेदार बताया गया है। लिखा गया है कि पत्नी के बड़े चाचा चाची को सख्त सजा मिले। आगे युवक ने लिखा है कि चलो आज कुछ ऐसा करते हैं आज तुम्हारे खातिर मरते हैं।

What I Learned From My Old Suicide Note | by Rachel Magadán | Invisible  Illness | Medium

 

दो साल पहले हुए था विवाह

परिजनों ने बताया कि मोहन का विवाह दो साल पहले ही सिरसागंज थाना क्षेत्र की रहने वाली शिवानी से हुआ था। शिवानी एक साल ही मोहन के साथ रही और उसके बाद से वह मायके में है। गुरुवार को मोहन शिवानी को बुलाने के लिए ही ससुराल गया था। हालांकि वापस आकर उसने आत्महत्या कर ली।