Alto-WagonR बनाने वाली कंपनी ने खड़े किए हाथ, इस देश में खाली पड़ी फैक्ट्री

164

हाइलाइट्स

पाकिस्तान में सुजुकी मोटर की हालत हुई खराब.
पुर्जों के आयात पर बैंक ने लगाया रोक.
मई में कम हुई वाहनों की बिक्री.

नई दिल्ली. सुजुकी मोटर इन दिनों पाकिस्तान में काफी मुश्किलों का सामना कर रही है. सुजुकी मोटर कंपनी लिमिटेड (PSMC) ने पाकिस्तान में बाइक और कार के उत्पादन को बंद कर दिया है. कंपनी ने पाकिस्तान स्टॉक एक्सचेंज को दिए बयान में कहा कि कलपुर्जों और एक्सेसरीज की कमी के वजह से यह फैसला लिया गया है. कंपनी ने बताया कि वह 22 जून से 7 जुलाई, 2023 तक पाकिस्तान में अपने दोपहिया और चारपहिया वाहनों के प्लांट्स को बंद रखेगी.

बता दें कि सुजुकी मोटर ने 75 दिनों के लंबे समय के बाद पाकिस्तान में बंद पड़े अपने प्लांट्स को दोबारा शुरू किया था, जिसके तुरंत बाद अब कंपनी दोबारा प्लांट्स बंद करने जा रही है. सुजुकी मोटर ने पिछले महीने पाकिस्तान सेंट्रल बैंक द्वारा लागू किये गए नए इम्पोर्ट नियमों के कारण आ रही चुनौतियों को जिम्मेदार ठहराया है.

यह भी पढ़ें: डीजल रिक्शा की फटर-फटर से मिलेगी मुक्ति, आ गई फुल चार्ज पर 117Km भागने वाली ई-रिक्शा, चैन की कर सकेंगे सवारी

ये नियम बनी मुसीबत
मई 2022 में, स्टेट बैंक ऑफ पाकिस्तान (एसबीपी) ने कम्प्लीटली नॉक-डाउन किट (CKD) आयात करने के लिए कंपनियों को पूर्व अनुमति प्राप्त करने का आदेश दिया. इस नीति का शिपमेंट की निकासी पर नकारात्मक प्रभाव पड़ा, जिससे बाद में इन्वेंट्री स्तर प्रभावित हुआ. सुजुकी मोटर लगभग एक साल से कच्चे माल की लगातार कमी से जूझ रही है. नतीजतन, कंपनी ने चौपहिया संयंत्र, जिसे पीएसएमसी (PSMC) के नाम से जाना जाता है, अगस्त से 19 जून 2022 तक 75 दिनों की अवधि के लिए बंद रहा था.

कंपनी का कहना है कि इंवेंटरी स्तर में कमी के कारण प्रबंधन ने 22 जून से 8 जुलाई, 2023 तक मोटरसाइकिल और ऑटोमोबाइल संयंत्रों को बंद करने का फैसला किया है. सुजुकी मोटर्स के अलावा, इंडस मोटर्स समेत कई कंपनियों ने भी आयात प्रतिबंधों के बाद शटडाउन की घोषणा की है. ऑटो पाकिस्तान में मौजूदा आर्थिक परिस्थितियों से प्रभावित क्षेत्रों में से एक है क्योंकि आयातक अपना पत्र प्राप्त करने के लिए संघर्ष कर रहे हैं.

यह भी पढ़ें: हेलमेट नहीं पहना तो नहीं चलेगा ये स्कूटर, चलेगा क्या हिलेगा भी नहीं! कंपनी जल्द देगी ये जबरदस्त फीचर

वाहनों की बिक्री हुई धड़ाम
आर्थिक मंदी और रिकॉर्ड महंगाई के कारण क्रय शक्ति में गिरावट के बीच पाकिस्तान में कारों की बिक्री में भारी गिरावट आई है. पाकिस्तान ऑटोमोटिव मैन्युफैक्चरर्स एसोसिएशन के अनुसार, मई 2023 में कार बिक्री में साल-दर-साल 80 फीसदी की गिरावट आई है. सुजुकी मोटर ने मई में पाकिस्तान में केवल 2,958 यूनिट कारों की बिक्री की.

नकदी संकट से जूझ रहे पाकिस्तान में कंपनियों द्वारा एक के बाद एक उत्पादन बंद करने के कारण देश में बड़े पैमाने पर छंटनी हुई है. पाकिस्तान एसोसिएशन ऑफ ऑटोमोटिव पार्ट्स एंड एक्सेसरीज मैन्युफैक्चरर्स के एक बयान के अनुसार, वार्षिक बिक्री में लगातार गिरावट के कारण ऑटो क्षेत्र में 25,000-30,000 से अधिक लोगों का रोजगार चला गया है.

Tags: Auto News, Cars, Maruti Suzuki, Pakistan news

.