अलीगढ़. यूपी के अलीगढ़ में विश्व हिंदू परिषद महानगर उपाध्यक्ष के छोटे भाई हरि कुमार वर्मा को बदमाशों ने गोली मारकर रुपये व ज्वैलरी से भरा बैग लूट लिया है, घटना थाना मडराक के मथुरा रोड की है. हरि कुमार वर्मा को घायल अवस्था में वरुण हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया है, जहां उनकी हालत खतरे से बाहर है. दरअसल जयगंज के रहने वाले हरि कुमार वर्मा की मडराक स्थित आसना पुलिस चौकी के पास अहमदपुर में ज्वेलरी की दुकान है.
वह ज्वेलरी की दुकान बंद कर के अपने घर लौट रहे थे. इसी दौरान मथुरा रोड पर गंदा नाला के पास पहुंचने पर बाइक सवार दो युवकों से विवाद हुआ. विवाद के बाद बदमाशों ने उनको गोली मार दी और उनसे आभूषणों से भरा थैला लूट लिया. हरि कुमार वर्मा के हाथ में गोली लगी है. मौके पर बाइक सवार बदमाश ज्वैलरी से भरा बैग लूट कर फरार हो गए. इस मामले में एसएसपी कलानिधि नैथानी ने बताया कि मथुरा रोड के अहमदपुर में हरी कुमार की ज्वेलर्स की दुकान है.
हरि कुमार दुकान बंद कर ज्वेलरी से भरा बैग लेकर वापस घर लौट रहे थे, वहीं बाइक सवार बदमाशों ने हमला बोल दिया. एसएसपी ने बताया कि हरि कुमार वर्मा आंशिक रूप से घायल हुए हैं. बैग में 80 हज़ार रुपये और ज्वेलरी रखी थी. इस केस में कुछ संदिग्धों को हिरासत में लिया गया है, जिनसे पूछताछ की जा रही है, वहीं इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरे भी खंगाले जा रहे हैं. एसएसपी ने बताया कि पूरे प्रकरण में जो भी हमलावर है उनके खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी.
एसएसपी ने बताया कि हमलावर कितने थे, इस बारे में पीड़ित देख नहीं पाया. बैग में 80 हज़ार रुपये के साथ सोने की ज्वेलरी भी मौजूद थी. मामले का जल्द ही खुलासा कर लिया जाएगा.
.
Tags: Aligarh Crime News, Aligarh news, UP news
FIRST PUBLISHED : October 21, 2023, 23:51 IST