हिसार. हरियाणा के हिसार में एक शख्स ने अपनी पत्नी की हत्या कर दी और पुलिस को गुमराह करने के लिए खूब कहानी भी गढ़ी लेकिन वो बयान बदलकर अपने ही जाल में फंस गया जिसके बाद पुलिस ने पूरे मर्डर केस का खुलासा कर लिया.
हत्या की ये घटना हिसार के मंगाली की है जहां व्यक्ति ने पत्नी की गला घोंटकर और सिर में ईंट मारकर हत्या कर दी. इसके बाद उसने शव को तोशाम गांव के खेतों में फेंक दिया था. पुलिस ने पांच दिन बाद तोशाम के पास से शुक्रवार को शव को बरामद कर लिया है. पुलिस के अनुसार शव के कुछ हिस्से को जानवरों ने भी नोंच रखा था. हत्या के बाद आरोपी ने खुद ही थाना आजाद नगर में अपनी पत्नी की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवा दी. इसके बाद आरोपित ने जहर खाने सहित कई तरह की ड्रामेबाजी की.
पुलिस को आरोपी की कहानी पर शक हुआ तो पूरे मामले की पोल खुली. पुलिस की प्राथमिक जांच में सामने आया कि आरोपित पति अपनी पत्नी के चरित्र पर शक करता था. आजाद नगर थाना पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाकर शव स्वजनों के हवाले कर दिया. पुलिस के अनुसार गांव मंगाली निवासी अमित खेतीबाड़ी करता है. अमित की सात साल पहले अनीता के साथ शादी हुई थी. उनके पास तीन बच्चे हैं, जिनमें दो लड़की और एक लड़का है.
अमित की एक बेटी अपनी बुआ के पास रहती है. 15 अक्टूबर को अमित के पिता बुआ के पास रह रही अपनी पोती की स्कूल की फीस देने वहां गया था, जबकि अमित के दो बच्चे अपनी दादी के पास दूसरे कमरे में सोए थे. पुलिस के मुताबिक आरोपित ने 15 अक्टूबर को अपनी पत्नी अनीता का पहले गला घोंटा और फिर सिर में ईंट मारकर हत्या की फिर गठड़ी बांधकर अपनी आल्टो कार में डालकर ले गया. तोशाम में बाईपास पर झाड़ियों में शव फेंक दिया. किसी को उस पर शक न हो इस कारण आरोपी ने खुद ही थाने में जाकर गुमशदुगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई थी. वहीं देर रात को महिला का अंतिम संस्कार कर दिया गया।
.
Tags: Crime News, Haryana news, Wife murder
FIRST PUBLISHED : October 20, 2023, 21:56 IST