रोहतक में 2 घरों से लाखों की चोरी: एक में परिवार कमरे में किया बंद, दूसरे में खिड़की तोड़कर घुसे चोर, गहने-कैश ले गए

66

रोहतक11 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

रोहतक के बहु अकबरपुर में चोरी के बाद बिखरा पड़ा सामान

रोहतक के गांव बहु अकबरपुर में चोरों ने 2 घरों में चोरी की। पहले मामले में चोरों ने परिवार को बंधक बनाकर चोरी की वारदात को अंजाम दिया। चोरों ने रात को सो रहे परिवार को एक कमरे में बंद किया और दूसरे कमरे में चोरी कर ली। वहीं दूसरे मामले में परिवार वाले बाहर सो रहे थे तो चोर खिड़की उखाड़कर मकान में घुसे। उन्होंने अंदर से दरवाजा बंद करके चोरी की।

रोहतक के बहुअकबरपुर गांव में घर में चोरी के बाद बिखरा पड़ा सामान।

रोहतक के बहुअकबरपुर गांव में घर में चोरी के बाद बिखरा पड़ा सामान।

पहला मामला: परिवार को बंधक बनाकर चोरी
गांव बहु अकबरपुर के लालचंद पाना निवासी सुधीर ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वह खेतीबाड़ी करता है। रात को करीब 10 बजे पूरा परिवार सो गया था। सुबह करीब 5 बजे उठे तो जिस कमरे में वे सो रहे थे उसका दरवाजा बाहर से कपड़े से बांधकर बंद किया हुआ मिला।

परिवार में चाचा लगने वाले जसबीर को बुलाकर दरवाजा खुलवाया। वहीं साथ वाले कमरे में देखा तो सामान बिखरा पड़ा था। अलमारी से 20 हजार रुपए, चांदी के हथफुल, तागड़ी आदि सामान चोरी हुआ पाया गया। जिसकी शिकायत पुलिस को दे दी।

बहु अकबरपुर में चोरी के बाद बिखरा पड़ा सामान

बहु अकबरपुर में चोरी के बाद बिखरा पड़ा सामान

दूसरा मामला : पीछे की खिड़की उखाड़कर चोरी
बहु अकबरपुर निवासी आशु ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वह खेतीबाड़ी करता है। उसकी मां व बेटी बाहर सो रहे थे। सुबह उठे तो देखा मकान का दरवाजा अंदर से बंद मिला। मकान के पीछे जाकर देखा तो पाया कि खिड़की टूटी हुई है। इसके बाद कमरे के अंदर जाकर चेक किया तो सामान बिखरा मिला। संदूक में से मंगलसूत्र, सोने की अंगूठी, सोने का ताबीज, चांदी का नारियल, चांदी के 5 सिक्के, 5 हजार कैश आदि सामान चोरी मिला।

खबरें और भी हैं…

.